Bihar news - चंपारण सत्याग्रह के सूत्रधार पंडित राजकुमार शुक्ल को मिले भारत रत्न, पुण्यतिथि पर परिवार ने की सरकार से मांग

Bihar news - चंपारण सत्याग्रह के सूत्रधार पं. राजकुमार शुक्ल को भारत रत्न देने की मांग की गई है। लोजपा ने कहा कि इस साल उनकी 150वीं जयंती को राजकीय समारोह मनाया जाएगा।

Bihar news - चंपारण सत्याग्रह के सूत्रधार पंडित राजकुमार शुक

Patna - चंपारण सत्याग्रह के सूत्रधार बिहार के अख्यात गांधी पंडित राजकुमार शुक्ल जी की 96 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान उनकी   पुण्यतिथि समारोह संस्थान के स्थानीय कार्यालय में श्रद्धा पूर्वक मनाई  गई ।   कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित शुक्ल जी की दोहित्री बीना देवी और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट द्वारा उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उसके पश्चात संस्थान के सभी सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की विस्तार से चर्चा की गई।  

इस अवसर पर संस्थान के पंडित शुक्ल की दोहित्री बीना देवी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आगामी 23 अगस्त 2025 को उनकी 150वीं ऐतिहासिक जयंती वर्ष के अवसर पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग दोहराई। 

राज्य सरकार कर चुकी है भारतरत्न की मांग

वीणा देवी ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के ऐतिहासिक मौके पर 2017 में शताब्दी वर्ष के रूप में मना कर चंपारण सत्याग्रह को फिर से जीवंत कर दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने 2018 में  पंडित राजकुमार शुक्ल को भारत रत्न देने की अनुशंसा केंद्र सरकार किया जो अब केंद्र सरकार के पास लंबित है , जिस पर केंद्र सरकार को अविलंब विचार करने की आवश्यकता है। 

राजकीय समारोह होगा घोषित

इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने   उनके ऐतिहासिक 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार से आगामी 23 अगस्त 2025 को राजकीय समारोह आयोजित करने उनकी जयंती दिवस के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित करने और राजधानी पटना के किसी मुख्य चौराहा पर उनकी भव्य आदमकद प्रतिमा को स्थापित करने की मांग की। डॉ. भट्ट ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम की पहली लड़ाई चंपारण सत्याग्रह में किए गए उनके बहुमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

राजकुमार शुक्ल के कारण बिहार आए थे महात्मा गांधी

पंडित राजकुमार शुक्ल के अथक प्रयास और अनुनय विनय से ही राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी का बिहार की पावन धरती पर पहली बार पदार्पण हुआ और पंडित शुक्ल ने ही उन्हें अपने पत्र के माध्यम से पहली बार ‘महात्मा’ से विभूषित किया था जो प्रमाणिक है। 

चंपारण सत्याग्रह का नेतृत्व कर महात्मा गांधी स्वाधीनता संग्राम के राष्ट्रीय फलक पर छा गए और देश के राष्ट्रपिता बन जाते हैं वहीं पंडित शुक्ल गुमनामी के अंधेरों में खो जाते हैं आखिर ऐसे महामानव को कृतज्ञ राष्ट्र कब उन्हें सम्मानित करेगा। इस ऐतिहासिक वर्ष पर अगर सरकार उन्हें सम्मानित करती है तो यह उन सभी गुमनाम बलिदानियों का सम्मान होगा जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम की प्रथम लड़ाई चंपारण सत्याग्रह में अपनी जान की कुर्बानी दी। डॉ भट्ट ने संस्थान की मांगों को उचित ठहराया और पंडित शुक्ल के सम्मान को लेकर मांगों पर केंद्र व राज्य सरकार से अपेक्षित विचार करने की मांग की। 

इस अवसर पर पंडित शुक्ल की दोहित्री वीणा देवी, राजेश भट्ट, अनंत राय जी   मनोज कुमार राणा, कमलेश कुमार, अखिलेश्वर शर्मा, संध्या भट्ट कुमार विनय  बादशाह राय, माधव मुरारी शर्मा निशांत कुमार, अंगद कुमार, आशुतोष कुमार समीर शंकर, प्रतीक भट्ट, ईशान अतुल्य ने संबोधित किया।