Bihar News : बिहार में मौत का तांडव, 16 लोगों ने गंवाई जान, सीएम नीतीश ने जताई गहरी शोक संवेदना

बिहार में बेमौसम गरजते बादल और बिजली से लोगों की जान जा रही है. वज्रपात के कारण राज्य में पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत से कई जगहों पर मातम पसर गया.

died due to lightning
died due to lightning - फोटो : Social Media

Bihar News: बिहार में मौत का तांडव देखने को मिला है. वह भी वज्रपात के कारण जिसमें पिछले 24 घंटे के दौरान 16 लोगों की मौत हुई है. इसमें 4 जिलों में वज्रपात ने कहर ढाया है. वज्रपात से बेगूसराय में 05, दरभंगा में 05, मधुबनी में 04 एवं समस्तीपुर में 02 व्यक्ति की मौत हुई है. वज्रपात की इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।


मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Nsmch