Bihar Police: वाह रे बिहार पुलिस! अपने ही थाने में चोरी करते पकड़ाए सैप जवान और होमगार्ड, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
Bihar Police: बिहाल पुलिस के 2 पुलिसकर्मी अपने ही थाने में चोरी करते पकड़े गए। दोनों आरोपियों ने अपने द्वारा किए गए कांड की सबूत मिटाने की भी कोशिश की लेकिन आखिरी कार सच्चाई सामने आई और..

Bihar Police: पुलिस की तैनाती आम लोगों की रक्षा के लिए होती है। लूट, डैकती, चोरी जैसे अपराधिक घटनाओं को रोकना और उनपर कार्रवाई करना पुलिस का काम होता है। लेकिन क्या हो जब पुलिस की आपराधिक वारदातओं को अंजाम देते हुए पकड़ा जाए। पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो जाए। है ना चौंकाने वाली बात। ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सटे बाढ़ से सामने आया है। जहां दो पुलिसकर्मी थाने में जब्त बाइक की बैटरी चोरी करते पकड़ गए हैं। दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाने में पुलिसकर्मी कर रहे थे चोरी
पूरा मामला बाढ़ थाना परिसर का है। जहां जब्त बाइक की बैटरी चोरी करने और सबूत मिटाने के आरोप में सैप जवान हरिशंकर सिंह और होमगार्ड विवेकानंद को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। दोनों की प्रतिनियुक्ति बाढ़ थाने में थी। आरोप है कि उन्होंने रविवार की रात करीब 1:30 बजे तीन बाइक की बैटरियां चोरी कर लीं।
सबूत मिटा लेकिन
चोरी के बाद सबूत मिटाने के लिए वे थाना अध्यक्ष के पुराने चेंबर में घुसे और सीसीटीवी का तार नोचकर एलसीडी स्क्रीन फोड़ दी। इसके साथ ही टीवी रिमोट, माउस समेत अन्य सामान भी गायब कर दिया। सूत्रों के अनुसार, मामले को पहले दबाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई हुई।
सीसीटीवी ने फोड़ा भंडा
इस संबंध में पुलिस पहले सनहा 68/25 दर्ज किया था। इसके बाद जांच का जिम्मा SI अजहर अंसारी को दिया गया। एसआई अजहर अंसारी को दिए गए फुटेज में पूरी वारदात सामने आई, तो दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई। अब पुलिस मालखाना के स्टॉक रजिस्टर से गायब बैटरियों का मिलान कर रही है।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट