Bihar Voter List:आपका नाम भी लिस्ट से तो नहीं कटने वाला? बिहार में 35 लाख वोटरों पर खतरा, तेजी से हो रहा रिवीजन

Bihar Voter List: चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत एक चौंकाने वाली कार्रवाई में 35.5 लाख वोटरों के नाम लिस्ट से काटे जाने की प्रक्रिया चालू हो गई है।

Bihar Voter List
बिहार में 35 लाख वोटरों पर खतरा- फोटो : social Media

Bihar Voter List:बिहार में मतदाता सूची की सबसे बड़ी "सर्जरी" शुरू हो चुकी है! चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत एक चौंकाने वाली कार्रवाई में 35.5 लाख वोटरों के नाम लिस्ट से काटे जाने की प्रक्रिया चालू हो गई है। ये आंकड़ा महज संख्या नहीं, बल्कि 2025 के विधानसभा चुनाव की तस्वीर बदलने वाली चेतावनी है।

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों ने हड़कंप मचा दिया है। 7.89 करोड़ से अधिक वोटरों में से 4.52% यानी 35.5 लाख लोग या तो मर चुके हैं, या फिर बिहार छोड़कर कहीं और बस चुके हैं, या फिर एक से ज्यादा जगह पंजीकृत हैं। इनमें से 1.59% मतदाता मृत पाए गए हैं, 2.2% ने स्थायी रूप से स्थान बदला है और 0.73% फर्जी या दोहरे पंजीकरण वाले निकले हैं।

अबतक कुल 83.66% मतदाताओं ने गणना फॉर्म जमा कर दिया है, यानी 6.6 करोड़ से ज्यादा लोगों की जानकारी अपडेट हो चुकी है। बचा है तो केवल 11.82% का हिस्सा—जिनका या तो पता नहीं चल पाया या फिर दस्तावेज़ अधूरे हैं। 25 जुलाई तक इनका अंतिम मौका है। उसके बाद प्रकाशित होगा ड्राफ्ट रोल, जो तय करेगा 2025 में कौन वोट देगा और कौन नहीं!

ECINet नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अब तक 5.74 करोड़ से ज्यादा फॉर्म अपलोड हो चुके हैं। यह वही नया सिस्टम है, जिसमें पहले की 40 अलग-अलग चुनावी ऐप्स को मिलाकर एकीकृत किया गया है। अब मतदाता नाम खोजने, फॉर्म भरने और दस्तावेज सत्यापन जैसे सभी काम इसी से होंगे।

अब तीसरे चरण में लगभग 1 लाख बीएलओ फिर से निकलेंगे घर-घर, और उनके साथ होंगे सभी पार्टियों के 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट, जो हर दिन औसतन 50 फॉर्म वेरिफाई कर रहे हैं। शहरी इलाकों के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए।