Amrit Bharat Train: बिहार को इस दिन तक मिलेंगी चार वंदे भारत ट्रेन, इन रुटों पर होगा परिचालन, देखिए पूरी लिस्ट
Amrit Bharat Train: रेलवे ने बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने ऐलान किया है कि बिहार को मात्र इतने दिनों में चार नई वंदे भारत ट्रेन मिलेंगी। इन रुटों पर ट्रेनों का परिचालन होगा।

Amrit Bharat Train: बिहारवासियों के लिए रेल यात्रा अब और भी आरामदायक और तेज़ होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने घोषणा की है कि बिहार से देश के विभिन्न शहरों के लिए अमृत भारत ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होगा। इन ट्रेनों को मध्य और निम्न-मध्य वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। पटना से दो, समस्तीपुर मंडल और डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय) से एक-एक अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना है। ये ट्रेनें अलग-अलग रूटों से उत्तर प्रदेश, हावड़ा, दिल्ली और झारखंड तक चलाई जाएंगी और अधिकतम करीब 1200 किमी की दूरी तय करेंगी।
2026 तक बिहार को मिलेंगी 4 अमृत भारत ट्रेन
800 किमी या उससे अधिक दूरी के रूटों पर ट्रेनों के संचालन की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार के अनुसार, अप्रैल 2026 तक बिहार को चार अमृत भारत ट्रेनें मिलेंगी। जैसे-जैसे इन ट्रेनों के कोच तैयार होते जाएंगे, इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। देशभर में कुल 97 अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाना है।
130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
इन ट्रेनों की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा होगी। खासकर पटना से दिल्ली का सफर अब और आसान और तेज हो जाएगा। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें जनरल और सेकंड क्लास को आधुनिक बनाया गया है। हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट, आरामदायक कुशन, लगेज रैक पर कुशनिंग, और मेट्रो जैसी इंटर-कनेक्टिविटी सुविधा मिलेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी, बायो-वैक्यूम वॉशरूम, सेंसर वाले नल, एलईडी लाइट और डिजिटल सूचना बोर्ड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।
2 जुलाई तक 16 समर स्पेशल ट्रेनें भी होंगी संचालित
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना, दानापुर, किउल, राजगीर और सहरसा जैसे स्टेशनों से देश के विभिन्न शहरों के लिए 2 जुलाई तक 16 समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता और पुरी जैसे लोकप्रिय गंतव्यों के लिए ये विशेष ट्रेनें यात्रियों को बड़ी राहत देंगी, क्योंकि नियमित ट्रेनों में टिकट की भारी मांग बनी हुई है।
पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस 17 मई को तीन घंटे लेट चलेगी
पटना से 17 मई को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22214 पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से खुलेगी। यह परिवर्तन खड़गपुर डिवीजन के संतरागाछी में चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते किया गया है।