Bihar Police Attack: बिहार पुलिस पर हमला, शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी टीम, ASI लहूलुहान

Bihar Police Attack: बिहार पुलिस पर एक बार फिर हमला हुआ है। गयाजी में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। घटना में ASI लहूलुहान हो गया है...

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला - फोटो : social media

बिहार में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस की टीम पर आए दिन हमलों की खबर सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गयाजी का है। जहां एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी अनुसार गयाजी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कुहरी गांव में सोमवार की रात पुलिस टीम पर हमला हुआ है। 

ASI का सिर फोड़ा 

बताया जा रहा है कि, टीम शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन गांव में अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले में एएसआई मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके सिर पर गहरी चोट आई है और उन्हें 12 टांके लगे हैं। घायल एएसआई को इलाज के लिए गया रेफर किया गया है।

450 लीटर शराब बरामद 

जानकारी के मुताबिक रविवार को फतेहपुर के कुहरी गांव में एक ऑटो से 450 लीटर महुआ शराब बरामद की गई थी। इसी मामले में पुलिस सोमवार रात को छापेमारी के लिए पहुंची थी। लेकिन छापेमारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और एएसआई मनोज कुमार के सिर पर वार कर दिया।

इलाके में तनाव 

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। इस ताजा हमले ने बिहार में अवैध शराब कारोबार और उस पर कार्रवाई करने वाली पुलिस के सामने खड़े खतरों को फिर से उजागर कर दिया है।