Gas Cylinder-Ration card News:आज से राशन कार्ड और गैस सिलेंडर पर लागू हुए 4 नए नियम,अगर आपके पास गैस सिलेंडर है तो हो जाएं सावधान! जानिए क्या बदला

Gas Cylinder-Ration card News:रोड़ों लोगों की रसोई का बजट अब सीधे सरकार के नए नियमों पर टिक गया है। 25 जुलाई यानी आज से राशन कार्ड और गैस सिलेंडर से जुड़े चार बड़े बदलाव लागू हो गए हैं....

Gas Cylinder-Ration card News
राशन कार्ड और गैस सिलेंडर पर लागू हुए 4 नए नियम- फोटो : social Media

Gas Cylinder-Ration card News: करोड़ों लोगों की रसोई का बजट अब सीधे सरकार के नए नियमों पर टिक गया है। 25 जुलाई यानी आज से  राशन कार्ड और गैस सिलेंडर से जुड़े चार बड़े बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका असर हर आम आदमी की ज़िंदगी पर पड़ेगा। सरकार का मकसद है पारदर्शिता, तकनीक और ठोस टारगेटिंग, ताकि हक़दार को हक़ मिले और धंधेबाज़ों की दुकान बंद हो।

आधार से लिंक होगा राशन कार्ड

अब सभी राशन कार्डधारकों को अपना कार्ड आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे डुप्लीकेट और फर्जी कार्डों पर लगाम लगेगी। जो लोग दो-दो कार्ड या झूठे दस्तावेज़ के ज़रिए सस्ता राशन लेते थे, उनका खेल अब खत्म होगा।

राशन लेने पर होगी बायोमेट्रिक जांच

अब जब भी कोई राशन लेने जाएगा, तो उंगली या आंख से पहचान ज़रूरी होगी। यानी अब कोई दूसरे के नाम पर राशन नहीं ले सकेगा। इससे चोरी, घोटाले और गड़बड़ियां रुकेंगी और असली ज़रूरतमंदों को ही राशन मिलेगा।

गैस बुकिंग और डिलीवरी की डिजिटल निगरानी

अब जैसे ही आप गैस बुक करेंगे, मोबाइल पर SMS और ऐप से पूरी ट्रैकिंग मिलेगी। कब बुक हुआ, कब सिलेंडर भरा, कब डिलीवरी – सब कुछ मोबाइल में होगा। इससे डिलीवरी में धांधली और झूठी एंट्री पर रोक लगेगी।

गैस सब्सिडी सीधे बैंक खाते में

अब सब्सिडी सिर्फ उन्हें मिलेगी जिनका आधार और बैंक खाता गैस कनेक्शन से लिंक है। पहले जिन लोगों को गलत तरीके से लाभ मिल रहा था, उन्हें अब कट कर दिया जाएगा। ये कदम खासतौर पर उज्ज्वला योजना को साफ-सुथरा बनाने के लिए लिया गया है।

जिन लोगों के डॉक्युमेंट्स अपडेट हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जिनके आधार लिंक नहीं हैं, बैंक डिटेल गड़बड़ है या गैस कनेक्शन में कोई खामी है  उन्हें तुरंत सुधार कराना होगा। सावधान रहें  वरना 25 जुलाई के बाद राशन और गैस दोनों रुक सकते हैं!अब ये बदलाव किसी काग़ज़ी घोषणा की तरह नहीं हैं, बल्कि जमीनी हकीकत में उतर चुके हैं।तो अगर आपकी रसोई सरकार की मदद से चलती है, तो अब लापरवाही का मतलब होगा  स्टोव ठंडा और थाली खाली!