यात्रीगण ध्यान दें ! पटना नहीं अब आरा से खुलेगी कोलकाता गरीब रथ सहित 4 ट्रेनें, बेंगलुरु और पुणे जाने वाली ट्रेन का हुआ सहरसा-सुपौल तक विस्तार

आरा, सुपौल और सहरसा जिले के लाखों यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने एक साथ कई ट्रेनों का परिचालन मार्ग विस्तार किया है जिसमें पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस भी शामिल है.

Kolkata Garib Rath
Kolkata Garib Rath- फोटो : news4nation

Bihar News:  पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों को बड़ी सौगात दी गई है। रेलवे ने क्षेत्रीय मांग को देखते हुए 18 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव का फैसला लिया है। इनमें कई ट्रेनों का विस्तार किया गया है, वहीं कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की शुरुआत अब आरा से होगी। इसका सीधा लाभ भोजपुर, पटना, सहरसा और सीमांचल के यात्रियों को मिलेगा। 

आरा तक जाएगी गरीब रथ

रेलवे के अनुसार, 13225 जयनगर–दानापुर–आरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अब जयनगर से सीधे आरा तक चलेगी। वहीं इसकी जोड़ी ट्रेन 13226 आरा–दानापुर–जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब आरा से रवाना होगी, जो यात्रियों को सीधा जयनगर तक ले जाएगी। ये दोनों ट्रेनें 12 सितंबर 2025 से आरा से शुरू होंगी। वहीं, कोलकाता-पटना-आरा गरीब रथ एक्सप्रेस (13127/13128) भी अब आरा तक जाएगी, जिससे कोलकाता से आरा की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। 


इसी प्रकार, 13245 आरा–राजेंद्र नगर टर्मिनल–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस और 13248 आरा–राजेंद्र नगर टर्मिनल–कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस का भी विस्तार आरा तक किया गया है। अब ये ट्रेनें पटना या राजेंद्र नगर से नहीं, बल्कि आरा से चलेंगी, जिससे भोजपुर क्षेत्र के लोगों को राजधानी जाने के लिए बार-बार पटना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रेन 13247 कामाख्या–राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस अब कामाख्या से सीधे आरा तक आएगी। यह सेवा 12 सितंबर 2025 से प्रभाव में आएगी। 13248 नंबर वाली ट्रेन 14 सितंबर से आरा से रवाना होगी।

सहरसा तक विस्तार 

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सहरसा के लिए भी बड़ी राहत दी गई है। अब नरपतगंज–सहरसा–अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (14603/14604) और अहमदाबाद–बरौनी–सहरसा एक्सप्रेस (19483/19484) को सहरसा तक विस्तारित कर दिया गया है। साथ ही बेंगलुरु से आने वाली ट्रेन 22351/22352 का विस्तार भी पाटलिपुत्र से सहरसा तक किया गया है।


सुपौल और कोडरमा तक कनेक्टिविटी 

इसके अलावा, सुपौल–दानापुर–पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस (11401/11402), दानापुर–राजगीर–कोडरमा एक्सप्रेस (13234/13233) और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का विस्तार भी हुआ है, जिससे यात्रियों की सीधी कनेक्टिविटी में सुधार होगा।


आरा बना प्रमुख रेलवे हब 

रेलवे के इस फैसले से आरा और सहरसा जिले के लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। आरा अब एक प्रमुख रेलवे हब के रूप में उभर रहा है। विस्तार की गई ट्रेनों से स्थानीय यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि लंबे रूट्स की ट्रेनों के लिए सीधे कनेक्शन भी मिलेगा।