Bihar News: पटना में भीषण हादसा, मकान की छत गिरने पूरा परिवार खत्म, एक साथ 5 अर्थी देख पसरा मातम
Bihar News: पटना से सटे दानापुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
Bihar News: बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। इसी बीच पटना में भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार मकान की छत गिरने से पूरा परिवार खत्म हो गया है। परिवार के 5 सदस्यों की मौत छत के नीचे दबने से हो गई। दरअसल, पूरा मामला पटना से सटे दानापुर के मानस नया पानापुर 42 पट्टी गांव का है। हादसा रविवार देर रात की बताई जा रही है। एक साथ 5 लोगों की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। इलाके में सनसनी फैली हुई है।
सोते समय गिरी छत, पूरा परिवार दबा
जानकारी अनुसार यह गांव सारण और पटना की सीमा से सटे दियारा क्षेत्र में स्थित है। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और हर ओर मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक बबलू खान का परिवार रात में भोजन करने के बाद सोया हुआ था, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ मकान की छत ढह गई। आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो पूरा घर मलबे में तब्दील हो चुका था। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला।
जर्जर मकान बना हादसे की वजह
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बबलू खान का मकान इंदिरा आवास योजना के तहत कुछ वर्ष पहले बना था। मकान की दीवारों और छत में पहले से दरारें आ चुकी थीं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बबलू उसकी मरम्मत नहीं करा सका। इसी कमजोरी की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतक बबलू खान अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत के साथ पूरे परिवार की जिंदगी उजड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि बबलू मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह घर का खर्च चलाता था। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दियारा क्षेत्र में ऐसे कई पुराने और जर्जर मकान हैं जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं।