Bihar Election 2025: 'थके-बीमार' नीतीश ने तेजस्वी को दी कड़ी चुनौती, 84 चुनावी सभाओं के बाद विपक्ष की बोलती बंद
Bihar Election 2025: सीएम नीतीश तो थक गए हैं...बीमार हैं....अस्वस्थ्य हैं....इनसे बिहार नहीं संभल रहा है....ये कहने वालों को मुख्यमंत्री ने करारा जवाब दिया है...सीएम नीतीश ने कुल 84 चुनावी सभाएं की है...
Bihar Election 2025: सीएम नीतीश बीमार हैं...थक गए हैं.....इनसे बिहार नहीं संभल रहा है...नीतीश कुमार से बिहार चलने वाला नहीं है... सहित कई बातें विपक्षियों ने सीएम नीतीश को लेकर कहा। नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए, थके और बीमार हैं ये दावा करने वाले लोगों को नीतीश कुमार ने अपने अंदाज में जवाब दिया है। नीतीश कुमार ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 84 रैलियां की जिनमें से 11 सभाएं उन्होंने सड़क मार्ग से किया। दरअसल, पहले चरण के चुनाव से पहले बारिश और खराब मौसम ने नेताओं की रैलियों को प्रभावित किया। खुद को युवा कहने वाले तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका। इन नेताओं ने तब कुछ दिनों तक चुनावी रैली नहीं की, तेजस्वी यादव ने फोन के जरिए जनता को संबोधित किया।
बारिश में भी नहीं रुके सीएम
वहीं इन सब से अलग सीएम नीतीश ने हेलीकॉप्टर के भरोसे बैठना जरुरी नहीं समझा और सड़क मार्ग से वो चुनावी सभाओं के लिए रवाना हो गए। सीएम नीतीश ने कुल 11 सभाएं सड़क मार्ग से की। नीतीश कुमार ने कुल 1000 किमी सड़क यात्रा कर जनसंपर्क भी किया। नीतीश कुमार ने अपने धुआंधार रैलियों से विपक्षियों की बोलती बंद कर दी है। उम्र और स्वास्थ्य पर उठे सवालों के बीच नीतीश ने खुद को इस बार का सबसे सक्रिय स्टार प्रचारक साबित किया है। तेजस्वी यादव आरोप लगाते थे कि सीएम नीतीश को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है और उन्हें मीडिया के सामने कुछ भी बोलने नहीं दिया जाता है, सीएम नीतीश ने इस आरोप को भी गलत साबित किया उन्होंने अपने सभाओं में जनता को संबोधित किया और लालू-राबड़ी के शासन काल पर जमकर निशाना भी साधा।
अब तक 84 जनसभाओं को किया संबोधित
नीतीश कुमार ने अब तक पूरे राज्य में 84 जनसभाएं की जिनमें 11 सड़क मार्ग से और 73 हवाई मार्ग से संपन्न हुईं। सिर्फ मंच से भाषण देने तक ही सीमित न रहते हुए उन्होंने करीब 1000 किलोमीटर की सड़क यात्रा कर आठ विधानसभा क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद किया। रविवार को रोहतास जिले के गढ़ नोखा में मुख्यमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों का आभार जताया और जद(यू)-एनडीए समर्थित प्रत्याशी नागेन्द्र चंद्रवंशी के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए जनता एक बार फिर विकसित बिहार के संकल्प के साथ एनडीए का साथ दे रही है।
कल होगा अंतिम चरण का मतदान
गौरतलब हो कि, बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। दूसरे चरण का प्रचार रविवार शाम 6 बजे थम गया है। इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। इस चरण में कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और 1 तृतीय लिंग प्रत्याशी शामिल हैं। राज्य भर में बनाए गए मतदान केंद्रों पर औसतन प्रति बूथ करीब 815 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।