Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव के प्रथम चरण में किस्मत आजमां रहे 519 करोड़पति उम्मीदवार, जानिए कितनों पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले

Bihar Election 2025 : ADR एवं बिहार इलेक्शन वाच की रिपोर्ट के मुताबिक सैकड़ों उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीँ 519 करोड़पति उम्मीदवार किस्मत आजमां रहे हैं......पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव के प्रथम चरण में किस्मत आज
आरोपी नेताजी - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : ADR एवं बिहार इलेक्शन वाच ने बिहार विधान सभा-2025 के पहले चरण मे चुनाव लड़ने वाले 1314 मे से 1303 उम्मीदवारो के शपथ-पत्रो का विश्लेषण किया है। उम्मीदवार कुल 121 क्षेत्रो से चुनाव लड़ रहे है। 

आपराधिक मामले

1303 मे से 423 ( 32%) उम्मीदवारो ने अपने उपर आपराधिक मामले घोषित किए है। 354 (27%) उम्मीदवारो ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए।  इनमे हत्या से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 33, हत्या के प्रयास घोषित करने वाले उम्मीदवार 86 तथा महिलाओ के उपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित करने वाले 42 है। इनमे 2 ने अपने उपर बलात्कार से संबंधित मामले घोषित किए।

किस पार्टी में कितने आरोपी

दलवार घोषित आपराधिक मामलो मे जनसुराज पार्टी के 114 मे 50 (44%), बीएसपी के 89 मे 18 (20%) आरजेडी के 70 मे से 53(76%), जदयू के 57 मे से 22 (39%), बीजेपी के 48 में से 31 (65%), आप के 44 मे से 12(27%) आईएनसी 23 मे से 15(65%), सीपीआई (एम एल) के 14 मे से 13 (93%), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 मे से 7 (54%), सीपीआई के 5 में से 5 (100%) और सीपीआई (एम ) के 5 मे से 5 (100%) उम्मीदवारो ने अपने उपर आपराधिक मामले घोषित किए है। 

गंभीर मामलों के आरोपी

इस प्रकार दलवार गंभीर आपराधिक मामले मे जनसुराज पार्टी 114 मे से 49 (43%), बीएसपी 89 मे 16 (18%), आरजेडी के 70 मे से 42 (60%), जदयू के 57 मे से 15 (26%), बीजेपी के 48 मे से 27(56%), आप के 44 मे से 9 (20%) ,आईएनसी 23 मे से 12 (52%), सीपीआई (एम एल) के 14 मे से 9 (64%), लोजपा (रामविलास) 13 मे से 5 (38%), सीपीआई के 5मे से 4 (80%) और सीपीआई एम के 3 मे से 3 (100%) ने अपने अपने ऊपर गंभीर धाराओ के मामले घोषित किए है ।

धनवान उम्मीदवार

1303 मे से 519 (40%) करोड़पति उम्मीदवार है। उम्मीदवारो की औसत सम्पत्ति 3.26 करोड है। 519(40)  उम्मीदवारो ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वी एव 12 वी के बीच घोषित की है। जबकि 651(50%) उम्मीदवारो ने अपनी योग्यता स्नातक और उससे ज्यादा बताई है। 9% महिला उम्मीदवार प्रथम चरण मे किस्मत आजमा रही है।