Bas Transfer posting -बिहार प्रशासनिक सेवा में भारी फेरबदल: 51 अफसरों का तबादला, पटना से अररिया तक बदले गए SDO और अपर सचिव

बिहार सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के 51 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस सूची में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव से लेकर विभिन्न जिलों के अनुमंडल पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं ।

Bas Transfer posting -बिहार प्रशासनिक सेवा में भारी फेरबदल:

Patna - बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के 51 अधिकारियों का स्थानांतरण और नई पदस्थापना की है । 28 जनवरी 2026 को जारी अधिसूचना के अनुसार, इनमें अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव और अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) स्तर के अधिकारी शामिल हैं ।

प्रमुख विभागों में अपर और संयुक्त सचिवों की तैनाती

सरकार ने सचिवालय स्तर पर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं:

  •  मृणायक दास: अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना ।
  •  तारानन्द महतो वियोगी: अपर सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार, पटना ।
  •  सुशील कुमार: संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना ।
  •  अमित कुमार: संयुक्त सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना ।
  •  कुमार रवीन्द्र: संयुक्त सचिव, डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, बिहार, पटना ।

पटना सहित कई जिलों को मिले नए SDO (अनुमंडल पदाधिकारी)

मैदानी स्तर पर प्रशासन को मजबूत करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारियों की नई सूची जारी की गई है:

  • मती रत्ना प्रियदर्शिनी: अनुमण्डल पदाधिकारी, मोहनियाँ, कैमूर ।
  •  विजय कुमार: अनुमण्डल पदाधिकारी, सिकरहना, पूर्वी चम्पारण ।
  •  बलवीर दास: अनुमण्डल पदाधिकारी, अररिया सदर ।
  • मती चाँदनी कुमारी: अनुमण्डल पदाधिकारी, बगहा ।
  • मती प्रियंका कुमारी: अनुमण्डल पदाधिकारी, शेखपुरा ।
  •  विवेक चन्द्र पटेल: अनुमण्डल पदाधिकारी, महुआ, वैशाली ।

भू-अर्जन और बंदोबस्त पदाधिकारियों का फेरबदल

जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण पदों पर भी नए अधिकारियों की नियुक्ति हुई है:

  •  कुमार विनोद: बन्दोबस्त पदाधिकारी, औरंगाबाद ।
  •  प्रभात चन्द्र: बन्दोबस्त पदाधिकारी, नालंदा ।
  •  नवीन कुमार: बन्दोबस्त पदाधिकारी, रोहतास ।
  •  ओम प्रकाश: जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पटना ।
  •  रवि प्रकाश: जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा ।
  •  रंजीत कुमार रंजन: जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पूर्णिया ।

आयोगों और बोर्डों में नई नियुक्तियाँ

विभिन्न बोर्ड और आयोगों के संचालन के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है:

  • मो० अतहर: मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, सुन्नी वफ्फ बोर्ड, पटना ।
  •  अशोक कुमार गुप्ता: संयुक्त सचिव, बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग, पटना ।
  •  सैयद शहजाद अहमद: सदस्य सचिव, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, पटना ।
  •  शिव कुमार राउत: महाप्रबंधक, बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम, पटना ।

लोक शिकायत निवारण में नई तैनाती

  • सु मैत्री: अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, हाजीपुर, वैशाली ।
  •  इष्टदेव महादेव: अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, टेकारी, गया ।
  •  विकाश कुमार: अपर समाहर्त्ता (लो०शि०नि०)-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सुपौल ।

6. अविलंब योगदान का निर्देश

अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि सभी स्थानांतरित पदाधिकारी बिना पारगमन अवधि (Transit Period) का उपभोग किए अपने नए पदस्थापन पर अविलंब योगदान देंगे । अनुमंडल पदाधिकारियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियाँ प्रदान की गई हैं । वैसे अधिकारी जिनका स्थानांतरण अन्यत्र नहीं हुआ है, वे विभाग में योगदान देकर प्रतीक्षा में रहेंगे ।