Bihar Health: सरकारी अस्पताल में 611 तरह की दवाएं मुफ्त, दवा आपूर्ति में बिहार फिर नंबर वन ,लगातार 11वें महीने देश में शीर्ष पर सूबा

Bihar Health: बिहार ने दवा वितरण और आपूर्ति के मामले में एक बार फिर देश में पहला स्थान हासिल किया है। सितंबर 2024 से लगातार 11 महीनों तक यह उपलब्धि बरकरार रखते हुए बिहार ने स्वास्थ्य सेवा वितरण में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

611 types of medicines are free in government hospitals
सरकारी अस्पताल में 611 तरह की दवाएं मुफ्त- फोटो : social Media

Bihar Health: केंद्र सरकार के औषधि एवं टीका वितरण प्रबंधन प्रणाली (डीवीडीएमएस) पोर्टल के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, बिहार ने दवा वितरण और आपूर्ति के मामले में एक बार फिर देश में पहला स्थान हासिल किया है। सितंबर 2024 से लगातार 11 महीनों तक यह उपलब्धि बरकरार रखते हुए बिहार ने स्वास्थ्य सेवा वितरण में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डीवीडीएमएस पोर्टल के अनुसार बिहार को दवा वितरण में 82.13 अंक मिले हैं, जबकि राजस्थान 78.61 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2005 से राज्य में स्वास्थ्य सुधार की नई दिशा शुरू हुई और 1 जुलाई 2006 को कैबिनेट की मंजूरी के बाद मुफ़्त दवा वितरण नीति लागू की गई।

दवा उपलब्धता में क्रांतिकारी बदलाव

मंत्री पांडेय ने बताया कि 2006 में जहां केवल 47 प्रकार की दवाइयाँ उपलब्ध थीं, वहीं आज यह संख्या बढ़कर 611 हो गई है। इसके साथ ही, 20 अन्य प्रकार की दवाइयाँ, 132 तरह के चिकित्सा उपकरण और उपभोग्य वस्तुएँ भी मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जीवन रक्षक से जटिल बीमारियों तक इलाज मुफ्त

अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक मरीज़ को उसकी ज़रूरत के मुताबिक दवाइयाँ मुफ्त में दी जा रही हैं। इसमें जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ कैंसर, गठिया, अस्थमा, एलर्जी, रक्त के थक्के और एंटी-एलर्जिक जैसी गंभीर और जटिल बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार की यह उपलब्धि राज्य सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र में पारदर्शिता, दक्ष आपूर्ति प्रणाली और गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करने के संकल्प का परिणाम है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले महीनों में भी बिहार इस उपलब्धि को बनाए रखेगा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा।