Bihar Election 2025 - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.46 परसेंट हुई वोटिंग, महिलाओं ने जमकर की वोटिंग

Bihar Election 2025 -बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। जिसमें पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि 64 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हुई है।

Bihar Election 2025 - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) विनोद सिंह गुंजीयाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मतदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 64.46 परसेंट वोटिंग हुई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 45,341 बूथ बनाए गए थे। जिसमें राज्य भर के 41,943 बूथों पर मतदान हुआ है और औसतन 64.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। यह आंकड़े प्रारंभिक हैं और अंतिम प्रेस नोट एक घंटे में जारी होने की उम्मीद है, क्योंकि 400 से अधिक मतदान केंद्रों पर अभी भी वोटिंग जारी है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण की वोटिंग में कुल मतदाताओं की संख्या 3.75 करोड़ थी। जिसमें पुरुए 1.98 करोड. महिला मतदाता 1.76 करोड़ रहे। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी काफी अच्छी रही। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 85 साल से अधिक मतदाता दो   लाख थे। वहीं पहले चरण में 1314 प्रत्याशी थे। जिसमें पुरुष 1192, 122 महिला उम्मीदवार थे

  • मतदान प्रतिशत (प्रारंभिक): 64.46%
  • मतदान केंद्रों की संख्या: 41,943 बूथ
  • मतदान की स्थिति: शांतिपूर्ण रहा।
  • वर्तमान स्थिति: 400 से अधिक मतदान केंद्रों पर अभी भी वोटिंग जारी है।

सीईओ विनोद सिंह गुंजीयाल ने राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी मतदाताओं, मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से पहले चरण का मतदान सुचारू रूप से और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका। उन्होंने कहा कि मतदान का फाइनल और विस्तृत प्रतिशत देर रात तक जारी कर दिया जाएगा।