Bihar Election 2025: मतदाता सूची में अनियमितता के आरोप में 7 BLO निलंबित, प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजधानी पटना से एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की खबर सामने आई है। ...

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजधानी पटना से एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की खबर सामने आई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी, पटना ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 7 बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन चुनावी प्रक्रिया की गंभीरता से कोई समझौता नहीं करेगा।
निलंबित BLO में फतुहा विधानसभा क्षेत्र से ममता सिंह, शिक्षिका उत्क्रमित महाविद्यालय शाहपुर, मतदान केंद्र संख्या 30, अनुपमा, प्राथमिक विद्यालय बोधाचक, मतदान केंद्र संख्या 86, आरती कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरजी, मतदान केंद्र संख्या 112, मिन्नी कुमारी, विशिष्ट शिक्षिका – उर्दू प्राथमिक विद्यालय सबलपुर, मतदान केंद्र संख्या 173
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जितेंद्र कुमार चौधरी, शिक्षक सेवक कन्या मध्य विद्यालय बड्डूपुर, मतदान केंद्र संख्या 178,अश्विनी कुमार, शिक्षक – मध्य विद्यालय बड्डूपुर, मतदान केंद्र संख्या 178,राम रतन कुमार, शिक्षक – लक्ष्मी देवी मध्य विद्यालय बड्डूपुर, मतदान केंद्र संख्या 178 शामिल हैं।
इन बीएलओ पर निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवहेलना, आवश्यक कार्यों में शिथिलता और मतदाता सूची पुनरीक्षण में अनियमितता जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील और गंभीर कार्य है। इसमें कोई भी लापरवाही या कर्तव्यहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्रवाई चुनावी व्यवस्था को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता की कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।