अनंत सिंह की हुई बेउर जेल से रिहाई, 'छोटे सरकार' का भव्य स्वागत, सबसे पहले इनसे मिलेंगे

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को एक दिन पहले ही सोनू-मोनू गोलीकांड में पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली थी. बुधवार को वे जेल से रिहा हो गए.

Anant Singh released from Beur jail
Anant Singh released from Beur jail - फोटो : news4nation

Anant Singh :  छोटे सरकार के नाम से जाने जाने वाले मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को बेउर जेल से बाहर आ गए. उनके जेल से बाहर आने पर बड़ी संख्या में मौजूद उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह  को एक दिन पहले ही सोनू-मोनू गोलीकांड में पटना हाई कोर्ट से जमानत  मिली थी. जेल से बाहर आने पर वे गुरुवार 7 अगस्त को सबसे पहले अपने चुनावी क्षेत्र मोकामा जाएंगे. उनकी ओर से कहा गया है कि  7 अगस्त को सुबह 9 बजे पटना से निकलेंगे और अपने क्षेत्र मोकामा जायेगे. वे मोकामा विधानसभा क्षेत्र के बाहा पर तक रोड शो में जनता का अभिवादन करते जाएंगे.  


शर्तों पर अनंत सिंह को मिली बेल 

दरअसल,  मोकामा शूटआउट केस में जेल में बंद पूर्व  बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। मंगलवार को पचमहला थाना कांड संख्या 5/2025 में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी। इससे पहले अनंत सिंह को एक अन्य मामले में भी जमानत मिल चुकी है। अब वह विधानसभा चुनाव से पहले जेल से बाहर आ सकते हैं। जस्टिस चंद्रशेखर झा की एकल पीठ ने अनंत सिंह को 10 हजार रुपए के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के साथ बेल देने का आदेश दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से न्यायिक कार्यवाही में उपस्थित रहना होगा और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहना होगा।



गोलीबारी का पूरा मामला क्या था?

22 जनवरी 2025 को बाढ़ के पचमहला इलाके में गोलीबारी की घटना हुई थी। मुकेश सिंह नामक व्यक्ति ने अपने ऊपर 68 लाख रुपये के गबन के आरोप के बाद अनंत सिंह से मदद मांगी थी। बताया गया कि सोनू और मोनू नाम के दो लोगों ने मुकेश के घर पर ताला जड़ दिया था। जिसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और ताला तुड़वाया। इसके बाद नौरंगा गांव में दोनों पक्षों के बीच करीब 100 राउंड फायरिंग हुई। एफआईआर उर्मिला देवी और पुलिस अधिकारी प्रहलाद कुमार झा के बयान पर दर्ज की गई थी। अनंत सिंह ने 24 जनवरी को कोर्ट में सरेंडर किया था।


बेल की खबर पर समर्थकों में खुशी

छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह को बेल मिलने की खबर के बाद उनके पैतृक गांव नदावां सहित मोकामा और बाढ़ में जश्न का माहौल है। समर्थकों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। जमानत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में 'छोटे सरकार' के समर्थक सड़कों पर उतर गए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया. ख़ुशी के इस मौके पर लोगों ने पटाखा फोड़ा और एक साथ होली-दिवाली देखने को मिली।

अनिल की रिपोर्ट