Road accident - बहन से मिलकर लौट रहे युवक की हादसे में गई जान, घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम, सोशल मीडिया से हुई मृतक की पहचान

Road accident - बहन से मिलकर लौट रहे युवक की हादसे में गई जा
सड़क हादसे में युवक की मौत- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा में एक दुखद घटना में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर हुई। मृतक की पहचान नवादा शहर के न्यू एरिया निवासी लगभग 40 वर्षीय सत्येंद्र सिंह के रूप में की गई है। 

परिजन के अनुसार, सत्येंद्र सिंह सावन पूर्णिमा का सामान लेकर अपनी बहन के घर माफी गांव गए थे। सामान देने के बाद जब वह नवादा लौट रहे थे, तब ट्रेन से गिरकर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बहन से मिलकर लौट रहे भाई की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। 

ट्रेन में भीड रहने के कारण घटना घटी है। घटना के बाद कई घंटों तक शव की पहचान नहीं हो सकी। बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो से उनकी पहचान संभव हुई। 

पहचान होने के बाद जीआरपी की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जांच जारी है।

रिपोर्ट -  अमन सिन्हा