70TH BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं बीपीएससी के मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आज से पीटी परीक्षा में पास अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। दरअसल, एक तरफ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज़ हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ BPSC ने मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बीपीएससी ने 70वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दिया है। इसके लिए आज यानी 21 फरवरी से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी आज से मेन्स परीक्षा के लिए फॉर्म भरेंगे।
मुख्य परीक्षा की तिथियां
बता दें कि, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल, 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर आयोग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। एक ओर जहां खान सर के नेतृत्व में बीपीएससी अभ्यर्थी एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन का नाम महाआंदोलन 2.0 रखा गया है। खान सर का दावा था कि अब सरकार को री-एग्जाम लेना ही होगा। वहीं इसी के बीच बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य(लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
17 मार्च तक भर सकेंगे फॉर्म
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी आज यानी 21 फरवरी से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च रखा गया है। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वो फॉर्म भरने से पहले आयोग की वेबसाइट से इसकी जानकारी ले लें और दिशा-निर्देश के अनुसार ही फॉर्म भरें। आयोग ने परीक्षा की तिथि भी जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में होगा।
परीक्षा की शेड्यूल
आयोग ने इसके साथ ही एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य(लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बीपीएससी 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन करेगा। आयोग दो पालियों में परीक्षा लेगा। 25 अप्रैल शुक्रवार को सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 तक तो वहीं निबंध की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। शनिवार यानी 26 अप्रैल को पहले पाली में सुबह 10 से 1 बजे तक सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र की परीक्षा ली जाएगी। रविवार 27 अप्रैल को कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। इसके बाद 27 अप्रैल सोमवार को समान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा ली जाएगी।
30 अप्रैल तक होगा एग्जाम
वहीं 29 अप्रैल यानी मंगलवार को सुबह 10 से 12 बजे तक पहले पाली में एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक तो वहीं दूसरी पाली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित होगी। 30 अप्रैल को एक ही पाली में परीक्षा होगी। इस दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी।
खान सर का दावा फिर से होगा एग्जाम
गौरतलब हो कि बीपीएससी अभ्यर्थी बीते 16 दिसंबर 2024 से री-एग्जाम की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दो दिन पहले ही अभ्यर्थियों के आंदोलन में खान सर की एंट्री हुई है। खान सर ने दावा किया है कि उनके पास सारे सबूत हैं और वो सभी सबूत को कोर्ट में पेश करेंगे जिससे सरकार को भी 70वीं बीपीएससी का एग्जाम फिर से लेना होगा। मालूम हो कि बीपीएससी ने बीते दिन विज्ञापन जारी कर खान सर के सभी आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि कोचिंग संचालकों के द्वारा अभ्यर्थियों को गुमराह किया जा रहा है। मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट में भी आज इस मामले में सुनवाई होगी।