70TH BPSC: पटना हाई कोर्ट ने 70वीं बीपीएससी की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने पीटी परीक्षा को रद्द करने के लिए दायर आधे दर्जन रिट याचिकाओं, जिनमें आंनद लीगल एड फोरम ट्रस्ट की पीआईएल भी शामिल है पर एक साथ सुनवाई की।
हाईकोर्ट का इनकार
याचिकाकर्ताओं की ओर से मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने की मांग की गई,लेकिन कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली।एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार तथा जस्टिस पार्थ सारथी की खंडपीठ में अब इन सभी मामलों पर 18 मार्च,2025 को एक साथ सुनवाई होगी। बीपीएससी के वकील संजय पांडेय ने बताया कि पीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के बाद मुख्य परीक्षा की तिथि भी निर्धारित की जा चुकी है।