Republic Day 2026: राबड़ी आवास में लालू यादव ने आखिरी बार फहराया झंडा ! गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

Republic Day 2026: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राबड़ी आवास पर झंडा फहराया। साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

लालू यादव
लालू यादव ने फहराया झंडा- फोटो : social media

Republic Day 2026: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में तिरंगा फहराया। राबड़ी आवास पर लालू यादव का यह आखिरी झंडोत्तोलन हो सकता है। चूकिं लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस मिला है ऐसे में राजनीतिक जानकारों की मानें तो लालू यादव कुछ ही दिनों में राबड़ी आवास खाली कर सकते हैं। ऐसे में अगर 15 अगस्त के पहले राबड़ी आवास खाली होता है तो यह लालू यादव का राबड़ी आवास में आखिरी झंडोत्तोलन होगा।  

लालू यादव ने किया झंडोत्तोलन 

बता दें कि, देश आज अपना 77वें गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में तिरंगा फहराया। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

राबड़ी देवी भी रही मौजूद 

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी उपस्थित रहीं। ध्वजारोहण के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।

पटना से रंजन की रिपोर्ट