Republic Day 2026: लालू यादव ने तेजस्वी के सरकारी आवास पर फहराया झंडा, पिछले साल तेज प्रताप यादव ने किया था झंडोत्तोलन, आखिर कहां हैं नेता प्रतिपक्ष
Republic Day 2026:
Republic Day 2026: राजद सुप्रीमो लालू यादव 77वें गणतंत्र दिवस के दिन पहले राबड़ी आवास पर झंडोत्तोलन किया। जिसके बाद लालू यादव एक पोलो रोड पहुंचे। जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के सरकार आवास पर भी झंडोत्तोलन किया। इस दौरान राजद के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद नहीं रहे। हालांकि तेजस्वी पटना में ही मौजूद हैं ऐसे में वह कहां है यह चर्चा की विषय है।
तेजस्वी के आवास पर लालू ने फहराया झंडा
बता दें कि, पिछले साल यानी 2025 में भी तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर झंडोत्तोलन नहीं किया था। उस समय उनके आवास पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने झंडा फहराया था। तब तेजस्वी यादव बिहार यात्रा पर थे और वो पटना में मौजूद नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में तेज प्रताप ने झंडा फहराया था। हालांकि अब तेज प्रताप पार्टी और परिवार से निष्कासित हैं।
कहां हैं तेजस्वी?
वहीं तेजस्वी के पटना में ही मौजूद होने से सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर तेजस्वी कहां है? तेजस्वी ना ही राजद कार्यालय में झंडोत्तोलन के समय मौजूद थे, ना ही राबड़ी आवास पर मौजूद थे और ना ही अपने सरकारी आवास पर हैं। ऐसे में तेजस्वी कहां है? बता दें कि बीते दिन ही तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।
पटना से रंजन की रिपोर्ट