पटना में 'दी बर्निंग कार' से दहशत: अपार्टमेंट की पार्किंग में धू-धू कर जली गाड़ी, मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

पटना में एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में पार्किंग में खड़ी एक कार में आग लग गई। जिससे अपार्टमेंड के लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

पटना में 'दी बर्निंग कार' से दहशत: अपार्टमेंट की पार्किंग मे

Patna -: बिहार की राजधानी पटना मंगलवार को उस वक्त दहशत के माहौल में डूब गई, जब शहर के एक पॉश इलाके में स्थित मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी एक कार अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार 'दी बर्निंग कार' में तब्दील हो गई और उसकी ऊंची लपटों ने पूरे पार्किंग एरिया को रोशन कर दिया। इस घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले सैकड़ों लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

क्या है पूरा मामला? 

घटना पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस कॉलोनी की है। यहां स्थित 'शिव बज्जू अपार्टमेंट' के ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में गाड़ियां खड़ी थीं। मिली जानकारी के अनुसार, अचानक एक चार पहिया वाहन से धुएं का गुबार उठने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कार ने भीषण आग पकड़ ली।

आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें पार्किंग की छत को छूने लगीं और काला धुआं ऊपरी मंजिलों की तरफ बढ़ने लगा। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने जब धुआं और आग देखी, तो वे दहशत में आ गए। लोग अपनी जान बचाने के लिए फ्लैटों से बाहर निकलकर सीढ़ियों से नीचे की तरफ भागने लगे। पूरे परिसर में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

दमकल कर्मियों की तत्परता से टला महाविनाश 

अपार्टमेंट के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी। रिहायशी इलाके और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाला। पार्किंग में धू-धू कर जल रही कार पर पानी की बौछारें शुरू की गईं। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।

राख के ढेर में बदली कार, लेकिन बची कई जिंदगियां 

हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि जब तक उसे बुझाया गया, तब तक लग्जरी कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। उसका सिर्फ लोहे का ढांचा ही बचा था। लेकिन गनीमत यह रही कि एक बहुत बड़ा हादसा समय रहते टल गया। दरअसल, जिस जगह कार में आग लगी थी, वह अपार्टमेंट का पार्किंग एरिया था। वहां दर्जनों अन्य गाड़ियां भी खड़ी थीं। यदि आग की लपटें बगल की गाड़ियों तक पहुंच जातीं या किसी गाड़ी का पेट्रोल टैंक फट जाता, तो विस्फोट के साथ आग पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले सकती थी, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई ने इस संभावित त्रासदी को रोक दिया।

जांच में जुटी पुलिस 

फिलहाल, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि खड़ी कार में इतनी भीषण आग कैसे लगी? क्या यह शॉर्ट सर्किट का नतीजा था या इसके पीछे कोई और कारण है? गर्दनीबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Report -  anil kumar