Bihar News: पटना में तेज आंधी में गिरा घर, माँ के साथ सो रहे 15 माह के बच्चे की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना में तेज आंधी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। बाढ़ में तेज हवा से एक घर गिर गया। घर में सो रहे 15 माह के बच्चे की टीन के छप्पर से चोट लगने से मौत हो गई है। वहीं इस घटना में एक बच्चा घायल बताया जा रहा है..

Bihar News: बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकसोहरा में बीती रात मोहम्मद तारा का झोपड़ी नुमा घर गिरने से दो बच्चे घायल हो गए हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने बच्चों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। बता दें कि इन दिनों राज्यभर का मौसम करवट ले लिया है। आंधी और वज्रपात से कई लोग काल के गाल में समा रहे हैं। माना जा रहा है कि तेज आंधी से घर की छत गिर गई जिसमें दब कर बच्चे की मौत हो गई।
जहां डॉक्टरों ने 15 माह के बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि टीन के छप्पर से चोट लगने से नवजात बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। वहीं परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक बच्चा का पहचान शाहाबाज मोहम्मद, उम्र 15 माह बताया जा रहा है।
इस बच्चा का यहां नानी घर था। वहीं एक और बच्चा घायल हुआ है जो कि खतरे से बाहर है। परीजन मोहम्मद इकबाल ने बताया कि रात में सोए हुए थे सभी परिवार तभी एकाएक झोपड़ी धड़ाम से पूरे परिवार पर गिर गया जिससे छोटे बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। बाकी के सभी परिवार को थोड़ी बहुत चोट आई है। आनन फानन में बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट