Bihar News : पटना में ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर डुप्लीकेट फ्रेंच आइटम बनानेवाली कम्पनी का पुलिस ने किया उद्भेदन, एक को किया गिरफ्तार
Bihar News : पटना में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट फ्रेंच आइटम बनानेवाली कम्पनी का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मौके पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ की जा रही है....पढ़िए आगे

PATNA : पटनासिटी में आज एक ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर डुप्लीकेट फ्रेंच (कुरकुरे)टाइप का आइटम बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। फैक्ट्री से पुलिस ने माल की बरामदगी भी की है। इसके साथ ही एक शख्स की गिरफ्तारी भी की गई है। मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित दीना आयरन रोड की है जहां पर खाऊज नामक फैक्ट्री जो (कुरकुरे)टाइप का फ्रेंच आइटम बनाता है। उसी में पुलिस की छापेमारी हुई। जिसमे दरभंगा की ब्रांडेड कम्पनी यमफिस्ट नामक फ्रेंच आइटम का डुप्लीकेट माल इस फैक्ट्री से बरामद किया गया है।
ब्रांड प्रोटेक्शन कोलकाता के पंकज श्रीवास्तव सहित यमफिस्ट कम्पनी दरभंगा के एरिया सेल्स मैनेजर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया की काफी दिनों से हमे सूचना मिल रही थी कि हमारी कम्पनी के नाम पर मालसलामी के बाजार समिति स्थित दीना आयरन रोड मे नेविक फूड इंडस्ट्रीज में हमारे कम्पनी द्वारा निर्मित पालक पनीर का डुप्लीकेट माल तैयार कर बाजारों में बेचा जा रहा है। इसी आलोक में पटनासिटी अनुमंडल से एक मजिस्ट्रेट की बहाली हुई और उन्हीं के मौजूदगी में मालसलामी थाना की पुलिस को लेकर इस फैक्ट्री में छापेमारी की गई हैं।
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से तैयार किया हुआ डुप्लीकेट माल पालक पनीर और क़ई बंडल रौल किया हुआ रैपर भी बरामद कर उसे थाना लाया गया है। वहीँ मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट भारत भास्कर ने बताया की इस कम्पनी के खिलाफ केस की गई थी। उसी आलोक में आज छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया की पालक पनीर फ्रेंच आइटम जिसमे रैपर को चेंज करके डुप्लीकेट माल तैयार करके बाजारों में बेचा जा रहा था। फैक्ट्री से तैयार किया हुआ पालक पनीर और रैपर बंडल की बरामदगी की गई है। साथ ही नेविक फूड इंडस्ट्रीज के जो डुप्लीकेट माल तैयार कर बाजारों में बेच रहे थे। विक्रांत सिंह की गिरफ्तारी भी की गई है।
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट