Bihar Teacher News: बिहार के मास्टर साहेब हुए गायब,तलाश रही CBI,श्मशान और लाश के बीच में उलझी जांच एजेंसी...खेल बड़ा 

Bihar Teacher News: भोजपुर के कोल्हरामपुर निवासी शिक्षक कमलेश राय के 20 महीने पुराने लापता मामले की CBI जांच में तेजी आई है। जानें अब तक क्या खुलासा हुआ और क्या है जांच की दिशा।

बिहार के मास्टर साहेब हुए गायब
Bihar Teacher News- फोटो : AI GENERATED

Bihar Teacher News: भोजपुर जिले के कोल्हरामपुर गांव के रहने वाले  30 वर्षीए कमलेश कुमार राय आरा शहर में एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक थे। वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की खुद भी तैयारी कर रहे थे। 13 जुलाई 2023 को अपने ससुराल मौलाबाग, आरा से महुली घाट एक दाह संस्कार में शामिल होने गए थे। शाम को उन्होंने परिजनों को बताया कि वो बड़हरा की तरफ एक जरूरी काम से जा रहे हैं। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया। वह कभी वापस नहीं लौटे। उनकी बाइक भी अब तक नहीं मिली है। इस सिलसिले में अपहरण की गुत्थी सुलझाने सीबीआई की टीम सोमवार को फिर आरा पहुंची। 

लापरवाही से परेशान पिता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

कमलेश राय के पिता राजेश कुमार ने अपने बेटे की तलाश के लिए पहले स्थानीय बड़हरा थाने में 14 जुलाई 2023 को FIR दर्ज कराई। लेकिन पुलिस की तलाश में लापरवाही को देखते हुए उन्होंने पटना हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने 28 फरवरी 2024 को CBI जांच के आदेश दिए। CBI की पांच सदस्यीय टीम, बिहार-झारखंड के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन के निर्देश पर कुल्हड़िया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिले एक अज्ञात शव की पहचान कराने के लिए गांव पहुंची। मुखिया और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। सभी ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया, कहा – वह किसी और गांव का युवक था। इसके बाद टीम सदर अस्पताल जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी। आरा रेल थाना (GRP) जाकर रिकॉर्ड चेक किया। 

कमलेश राय को ढूंढने के लिए जांच में जुटी टीम

कमलेश राय को ढूंढने के लिए केस में CBI के अलावा IO इंस्पेक्टर सुनील कुशवाहा समेत अन्य विशेष अधिकारी शामिल हैं। जांच अधिकारी मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स पर फोकस करने की कोशिश कर रहे हैं। वो मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रहे हैं। वे लोग निकटस्थ रिश्तेदारों, दोस्तों, ससुराल पक्ष और सहकर्मियों से पूछताछ पर ध्यान दे रहे हैं। अब तक कोई साफ क्लू नहीं मिला है, लेकिन हर एंगल से जांच जारी है।

Nsmch