Bihar News: पटना में दो दिनों से लापता शख्स का अब तक नहीं मिला सुराग, परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर

Bihar News: पटना में दो दिनों से लापता शख्स का अब तक सुराग नहीं मिला है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों को किसी अनहोनी का डर सता रहा है। फिलहाल पुलिस खोज में जुटी है।

बाढ़ पुलिस
लापता शख्स का नहीं मिला सुराग - फोटो : social media

बिहार के बाढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। बाढ़ में दो दिनों से लापता शख्स का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं परिजनों को अब हत्या की आशंका सता रही है। लापता युवक की पहचान लखीपुर गांव निवासी सियाराम शर्मा के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार मामला बाढ़ अनुमंडस के सालिमपुर थाना क्षेत्र का है। 

लापता शख्स का अब तक नहीं मिला सुराग 

मिली जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे कन्हैया कुमार अपने घर लखीपुर गांव से दियारा क्षेत्र में गंगा पार खेत देखने गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। युवक के साथ गए उसके भाई ने बताया कि खेत देखने के बाद दोनों शाम करीब 5 बजे वापस लौट रहे थे, तभी दर्जनों लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। 

अपराधियों ने हथियार के बल पर उठाया

आरोप है कि हथियारों और लाठी-डंडों से लैस अपराधियों ने कन्हैया कुमार को पकड़ लिया, जबकि उसका भाई किसी तरह जान बचाकर भागते हुए गंगा के इस पार पहुंच गया। घटना के बाद से परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए सालिमपुर थाना में नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

परिजनों का आरोप 

परिजनों का आरोप है कि अपराधियों ने कन्हैया कुमार की हत्या कर शव गंगा नदी में फेंक दिया है। परिजनों की गुहार पर SDRF की टीम गंगा नदी में सघन तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और लापता युवक की तलाश जारी है।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिर्पोट