पटना को एक और सौगात ! 100 करोड़ की लागत से बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं -पर्यटकों को खास सुविधा देगी नीतीश सरकार

पटना आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नीतीश सरकार अब एक खास सुविधा देने जा रही है. इसके तहत पटना साहिब में करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से एक मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण होगा जहां 450 कार लगाने की क्षमता होगी.

multi level parking  in Patna Sahib
multi level parking in Patna Sahib- फोटो : news4nation

 Multilevel Parking in Patna: पटना में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक नई सुविधा मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकर ने तख्त श्री हरिमंदिर और पटन देवी जी मंदिर, पटना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को अब पर्यटन विभाग के द्वारा वाहनों की पार्किंग हेतु मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा देने की पहल की है। पटना सिटी में कंगन घाट पर 450 कारों की क्षमता की मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 


पर्यटन विभाग के निदेशानुसार बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण हेतु निविदा जारी कर दी है। कंगनघाट के पास लगभग 19000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में जी+3 भवन का निर्माण कार्य निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत दो साल में पूर्ण होगा। यहां कार पार्किंग हेतु कार लिफ्ट और पैसेंजर लिफ्ट की सुविधा भी मिलेगी। इस परियोजना की कुल लागत 99.26 करोड़ रुपये है। इस परियोजना की डिजाइन इस प्रकार की गयी है जिससे पटना साहिब की गरिमापूर्ण उपस्थिति की झलक यहां के भवन से भी दृष्टिगत होगी। 


परियोजना की विवरणी:- 

कुल पार्किंग की संख्या- 450 कारें, कुल निर्मित क्षेत्रफल- लगभग 19000 वर्गमीटर, भवन- जी+3, स्थान- कंगन घाट और कुल परियोजना लागत – 99.26 करोड़ रुपये


इस परियोजना के पूर्ण होने के उपरांत देश विदेश से तख्त श्री हरिमंदिर और पटन देवीजी मंदिर का दर्शन करने हेतु पटना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को वाहनों की पार्किंग में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी और वे कंगन घाट के पास वाहनों की पार्किंग के उपरांत कंगन घाट गुरुद्वारा, पटना साहिब गुरुद्वारा, बाललीला गुरुद्वारा के दर्शन के साथ बड़ी और छोटी पटनदेवी जी का अपनी सुविधानुसार दर्शन कर सकेंगे। 


नरोत्तम की रिपोर्ट