फुलवारीशरीफ में घर के आगे लगी थी पिकअप, लेकर भागे 2 चोर

फुलवारीशरीफ में घर के आगे लगी थी पिकअप, लेकर भागे 2 चोर
फुलवारीशरीफ में घर के आगे लगी थी पिकअप, लेकर भागे 2 चोर - फोटो : NEWS 4 NATION

पटना के फुलवारीशरीफ स्थित जानीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव से एक पिकअप वाहन की चोरी हो गई है। यह वारदात बुधवार देर रात तब हुई, जब वाहन मालिक वीरेंद्र कुमार की पिकअप गाड़ी (नंबर BR09R/7236) घर के सामने खड़ी थी। वीरेंद्र कुमार मूल रूप से खगड़िया के रहने वाले हैं और सिमरा गांव में किराए के मकान में रहकर अपनी यह गाड़ी भाड़े पर चलाकर अपना गुजारा करते हैं। यह वाहन उनकी पत्नी वीणा राय के नाम पर पंजीकृत है। सुबह जब वह जागे तो गाड़ी गायब मिली, जिसके बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत जानीपुर थाने में दर्ज कराई।


सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोरों का गिरोह

काफी खोजबीन के बाद जब चोरी हुई पिकअप गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला, तब पीड़ित वीरेंद्र कुमार ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में यह साफ देखा गया कि चोरों के एक गिरोह के दो सदस्य बड़े ही आराम से पिकअप वाहन को चुराया और मौके से फरार हो गए। यह पूरी चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसमें चोरों को गाड़ी चुराकर भागते हुए देखा जा सकता है।


पुलिस ने शुरू की जांच

गाड़ी चोरी होने की लिखित शिकायत मिलते ही जानीपुर थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के गिरोह की तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज की मदद से जल्द ही चोरों और चोरी हुई पिकअप वाहन का पता लगाया जा सकेगा।