बिहार में आधा दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला, देखे लिस्ट

बिहार में आधा दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला, देखे लिस्ट
Half a dozen IAS officers transferred in Bihar see list- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस बदलाव के तहत, 2010 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव रौशन, जो वर्तमान में छपरा के कमिश्नर थे, उन्हें उच्च शिक्षा विभाग, पटना का सचिव बनाया गया है। वहीं, दरभंगा के कमिश्नर और 2010 बैच के एक अन्य आईएएस अधिकारी कौशल किशोर को अब युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, पटना का सचिव बनाया गया है।

कमिश्नरों की जिम्मेदारियों में बदलाव

इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में कई कमिश्नरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। भागलपुर कमिश्नर हिमांशु कुमार को अगले आदेश तक के लिए दरभंगा का कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा, मुंगेर के कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह को अपने मौजूदा प्रभार के साथ-साथ भागलपुर के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।