अष्टमी पर दुर्गा मंदिर में पूजा करने जा रही महिला श्रद्धालु के साथ हादसा, ट्रेन से कटकर हुई मौत

अष्टमी  पर दुर्गा मंदिर में पूजा करने जा रही महिला श्रद्धालु

Vaishali - हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भगवानपुर स्टेशन के पास स्थित प्रसिद्ध वट वृक्ष मंदिर में पूजा करने जा रही एक महिला श्रद्धालु की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

महिला महाष्टमी के अवसर पर वट वृक्ष की पूजा करने के बाद दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। यह हादसा रेलखंड के फाटक नंबर 35 के पास हुआ।

सूचना मिलते ही सदर एसडीएम और लालगंज एसडीपीओ पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।

अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतका के पास मिले कपड़ों और कागजातों के आधार पर पहचान करने की कोशिश कर रही है। यह क्षेत्र महाष्टमी पूजा के लिए आने वाली महिला श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के लिए जाना जाता है।

Report - Rishav kumar