Bihar News: इधर धूम धाम से जन्माष्टमी मना रहा था परिवार, उधर बेटे ने लगा दी गंगा में छलांग, पटना में मातम में पसरा खुशियां
Bihar News: राजधानी पटना में युवक ने जन्माष्टमी के दिन गंगा नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जन्माष्टमी की खुशियां मातम में पसर गया।

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जन्माष्टमी के दिन ही एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी है। घटना बीते देर रात की है। जब पूरे देश जन्माष्टमी की रंग में रंगा था। परिवार के लोग जन्माष्टमी की त्योहार को धूमधाम से मना रहे थे वहीं दूसरी ओर युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक ने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था लेकिन उसने अचानक गंगा में छलांग लगा दी।
गंगा नदी में युवक ने लगाई छलांग
पूरा मामला शनिवार देर रात लगभग 2 बजे की है। जानकारी अनुसार बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके का रहने वाले मंटू ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। मामला पटना के मरीन ड्राइव के पास का है। बताया जा रहा है कि अपने दो दोस्तों के साथ आए मंटू ने गंगा में छलांग लगा दी है। दोस्तों ने मंटू को रोकने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी।
इलेक्ट्रॉनिक मंडी में काम करता था मृतक
वहीं परिजनों की माने तो मंटू बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मंडी के दुकान में काम करता था। दोस्तों ने मंटू के भाई को फोन पर गंगा में छलांग लगाने की सूचना दी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद SDRF की टीम ने मंटू की खोजबीन शुरू की।
खोजबीन जारी
हालांकि गंगा नदी में छलांग लगाए युवक का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है। मंटू काम से लौटने के बाद दोस्तों के साथ एकता भवन के पीछे मरीन ड्राइव पर गया और वहां से गंगा नदी में छलांग लगाई है फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मंटू के खोजबीन में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट