Girl in Burqa: बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन की साजिश, छात्रा की चीख ने खोला लव जिहाद का काला खेल, मच गया है हड़कंप
Girl in Burqa:17 वर्षीय छात्रा को एक युवक रिहान बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। आरोप है कि रास्ते में उसे जबरन बुर्का पहनाया गया और धर्म परिवर्तन की साजिश रची गई। लेकिन ...
 
                            Girl in Burqa:ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय छात्रा को एक युवक बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। आरोप है कि रास्ते में उसे जबरन बुर्का पहनाया गया और धर्म परिवर्तन की साजिश रची गई। लेकिन छात्रा की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की सतर्कता से यह षड्यंत्र विफल हो गया।
छात्रा अपने कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। इसी दौरान हरदुआगंज क्षेत्र के मोरथल निवासी रिहान उसे बहला-फुसलाकर ले गया।
रास्ते में रिहान और उसकी चचेरी बहन तमन्ना ने छात्रा को सुनसान गली में रोककर उसके कपड़े बदलवाए।स्कूल ड्रेस और सफेद जूतों के ऊपर जबरन बुर्का पहनाया गया।योजना थी कि उसे देवबंद ले जाकर धर्म परिवर्तन कराया जाए।
लेकिन जब आरोपी उसे टेंपो में बिठाने लगे तो लोगों को शक हुआ। छात्रा के सफेद जूते और घबराई हुई हालत देखकर राहगीरों ने रोक लिया। पूछताछ में रिहान ने पहले छात्रा को अपनी बहन बताकर झूठ गढ़ा, लेकिन सच तुरंत सामने आ गया।
छात्रा ने बताया कि आरोपी रिहान पहले उसके कॉलेज में पढ़ता था और लंबे समय से उसे परेशान करता था।वह लगातार धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालता था।विरोध करने पर भी पीछा करना नहीं छोड़ा।कॉलेज प्रशासन ने उसे निष्कासित कर दिया था, बावजूद इसके वह लगातार छात्रा के संपर्क में आने की कोशिश करता रहा।
छात्रा के पिता ने भी पुलिस को तहरीर दी। उनका कहना है कि रिहान और तमन्ना ने बेटी को अकेला पाकर कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया और फिर जबरन बुर्का पहनाकर ले जाने लगे।
सूचना मिलते ही भाजपा के हरदुआगंज मंडल अध्यक्ष मनोज भारद्वाज समेत कई संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए।थाने पर दो घंटे तक हंगामा चला।संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिहान के खिलाफ अपहरण और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। तमन्ना की भूमिका की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हाल के दिनों में कई किशोरियां और युवतियां गायब हुई हैं।इनमें से अधिकांश मामलों में बहला-फुसलाकर ले जाने की एफआईआर दर्ज है।आशंका जताई जा रही है कि यह कोई सुनियोजित धर्मांतरण रैकेट है।पुलिस ने इस दिशा में जांच तेज कर दी है और लापता लड़कियों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। भाजपा से जुड़े संगठनों ने कहा कि “लव जिहाद” के नाम पर बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार केवल कानून बनाने तक सीमित है, जमीनी स्तर पर लड़कियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    