Bihar News: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पटना, घर में घुसकर युवक की हत्या, 12 राउंड गोलीबारी, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी है। अपराधियों ने 12 राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Bihar News: राजधानी पटना से सटे बाढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार अपराधियों ने 12 राउंड फायरिंग की है। गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि केस वापस लेने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपराधियों ने घर में घुसकर युवक को मौत के घाट उतारा है।
घर में घुसकर युवक की हत्या
दरअसल, पूरा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के जलगोविंद गांव के पास का है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय धर्मवीर पासवान के रुप में हुई है। हमलावरों ने धर्मवीर के पेट में तीन गोलियां दागीं। परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार केस वापस लेने की धमकी दे रहे थे और मना करने पर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अचानक गोलीबारी शुरु हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो धर्मवीर जमीन पर लहूलुहान पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
12 राउंड फायरिंग का आरोप
मृतक के भाई रघुवीर पासवान ने बताया कि हमलावरों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर NH-31 को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों की मानें तो 21 दिसंबर को धर्मवीर के भतीजे प्रियांशु की मामूली बात को लेकर शक्तिमान नामक युवक से मारपीट हुई थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसी केस को वापस लेने के लिए आरोपी पक्ष धर्मवीर पर दबाव बना रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने भगत मुखिया, कारू, मरकरी और धीरज पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि महिलाओं के साथ भी मारपीट हुई। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव वाहन के अभाव में करीब तीन घंटे तक शव अस्पताल में पड़ा रहा, जिससे परिजनों में और आक्रोश फैल गया।
पुलिस का बयान
SDPO आनंद कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर को मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। पंचायत स्तर पर दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि स्थानीय मुखिया पति अरविंद कुमार उर्फ भगत मुखिया ने गोली चलाई, इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट मामले में शामिल एक आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि मुखिया पति और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।