पटना पहुंची कोलकात्ता पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, इस मामले में था फरार

Patna - इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी से है जहां कोलकाता से आई पुलिस टीम के साथ पटना के विशेष कार्य बल और पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी का है जहां कोलकाता से आई पुलिस ने stf और पटना पुलिस की साझा करवाई मे एक कुख्यात फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि कोलकाता में एक ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें लगभग 5 करोड़ के सोने के जेवरात की लूट की घटना को पिस्टल के बलपर अपराधियों द्वारा अंजाम देकर फरार हुए थे। जिस मामले में कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की और पटना से इसका लिंक जुड़ने पर कोलकाता पुलिस टीम पहुंची है।
दरअसल पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी में उक्त अपराधी का लोकेशन मिला जिसको ढूंढते हुए कोलकाता पुलिस पहुंची जहां एसटीएफ और कंकड़बाग थाना पुलिस के सहयोग से अपराधी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है ।
छापेमारी के दौरान अपराधी के घर से अवैध शराब की 6 बोतल शराब की बरामदगी हुई है जिस मामले में कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं अपराधी को एसटीएफ टीम अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधी को कोलकाता से आई पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि छापेमारी में एक महिला को भी डिटेन किया गया था जिसे पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट