Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने किया कॉल मास्टर साहब बोलने लगे झूठ, पकड़े गए तो बोले स्कूल पहुंच रहे हैं सर, फिर जो हुआ पूछिए मत

Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ एक्शन मोड में हैं वो लगातार स्कूलों में कॉल कर जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक शिक्षक को स्कूल टाइमिंग में स्कूल के बाहर पकड़ लिया, जिसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था...

ACS Siddharth
स्कूल टाइमिंग में दुकान घुम रहे गुरु जी- फोटो : social media

Bihar Teacher News:  बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एक्शन मोड में हैं। एस सिद्धार्थ एक के बाद एक फरमान जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को स्कूल खुलते हीं एस. सिद्धार्थ एक्शन में आ गए। एस सिद्धार्थ एक बार फिर वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूलों का जायजा ले रहे हैं।  इसी कड़ी में उन्होंने पहले सीतामढ़ी जिले के पोखरा मिडिल स्कूल, बनाल में कॉल कर जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने  पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि जीएमएस मुरारपुर में वीडियो कॉल किया। 

जहां स्कूल से शिक्षक ही गायब मिले। एस सिद्धार्थ बार बार शिक्षक को वीडियो कॉल करते रहे लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। बार बार वो एस सिद्धार्थ के वीडियो कॉल के रिक्वेस्ट को रिजेक्ट करते रहे। जब एसीएस सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा कि वो कहां है तो शिक्षक ने बताया कि वो स्कूल के पास ही एक दुकान में है। जिसके बाद एस सिद्धार्थ सवाल करते रहे लेकिन शिक्षक उनके सवालों से बचते नजर आएं। शिक्षक ने एससीएस सिद्धार्थ का फोन नहीं उठाया। 

NIHER