Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, ACS सिद्धार्थ ने दिया तत्काल प्रतिनियुक्ति का निर्देश, देखिए जिलावार आंकड़ा

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी लेकर नया आदेश जारी किया है। एस सिद्धार्थ ने जल्द से जल्द टीचरों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है।

ACS Siddharth
ACS Siddharth gave instructions - फोटो : social media

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। कई स्कूलों शिक्षक विहीन तो कहीं एक तो कहीं दो शिक्षक मौजूद हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी स्कूलों में तत्काल शिक्षतों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है। 

एसीएस एस सिद्धार्थ का आदेश 

दरअसल, बिहार सरकार ने सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए राज्य के प्राथमिक, मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की न्यूनतम उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। समीक्षा में पाया गया है कि हालिया स्थानांतरण और पदस्थापन की प्रक्रिया के बाद कई विद्यालय शिक्षक विहीन, एक-शिक्षकीय या द्वि-शिक्षकीय स्थिति में रह गए हैं। वहीं, कई स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात 40 से अधिक है।

शिक्षकों की जल्द हो प्रतिनियुक्ति 

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम तीन शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति, तथा मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है। राज्य शिक्षा विभाग ने इस परिस्थिति को गंभीर मानते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने स्तर पर तत्काल समीक्षा करें और शिक्षक विहीन अथवा न्यूनतम शिक्षकीय व्यवस्था वाले विद्यालयों में तुरंत अस्थायी प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शिक्षकों की व्यवस्था करें।

रिपोर्ट जल्द से जल्द कराएं उपलब्ध  

विभाग ने कहा है कि इससे न केवल छात्रों की पढ़ाई बाधित होने से बचेगी, बल्कि विद्यालयों में न्यूनतम शैक्षणिक संचालन भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। साथ ही, जिलावार विद्यालयों की सूची संलग्न की गई है, जिनमें शिक्षकों की तैनाती शीघ्र करनी है। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को शीघ्रता से क्रियान्वित करने और रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।