Patna Air show: पटना के जेपी गंगा पथ पर कल आयोजित होगा एयरबेटिक शो, इन 40 सरकारी और निजी स्कूल के छात्र होंगे शामिल, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
Patna Air show: पटना के जेपी गंगा पथ पर कल आयोजित होगा एयरबेटिक शो, इन 40 सरकारी और निजी स्कूल के छात्र होंगे शामिल, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Patna Air show: राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर 22 अप्रैल को आयोजित होने वाले भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण एरोबेटिक शो में शहर के 40 सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्र शामिल होंगे। यह कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह की शौर्य जयंती (23 अप्रैल) के अवसर पर सन 1857 के वीर शहीदों को समर्पित किया गया है। शो का आयोजन सभ्यता द्वार के समीप गंगा पथ पर किया जाएगा।
शो में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्र होंगे शामिल
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शो में केवल कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा गया है। इच्छुक शिक्षक और अभिभावक भी छात्रों के साथ कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
भारतीय वायुसेना के प्रति बढ़े रुचि
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे चेतना सत्रों के दौरान छात्रों को भारतीय वायुसेना के महत्व और उसके करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दें। इसका उद्देश्य छात्रों में वायुसेना के प्रति गौरव और प्रेरणा का भाव विकसित करना है।
वाहन पार्किंग और स्थल व्यवस्था
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान में की जाएगी। वहां से सभी को पैदल जेपी गंगा पथ तक जाना होगा। इस दौरान पटना में कुछ रूटों को डायवर्ट भी किया गया है। वहीं एयर शो के दौरान सुरक्षा के लिए 140 पुलिस पदाधिकारी और 400 सिपाही और होम गार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई है। कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि सूर्यकिरण शो का समय सुबह 10 बजे से 11.30 तक है। इस दौरान शो में आनेवाले लोगों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि एयर शो में पांच रूट से लोग आ सकते हैं। जिसे देखते हुए सभी के लिए अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दीघा से आनेवाली गाड़ियों को एलसीटी घाट पर यूटर्न कर एक लेन में गाड़ी पार्क कर सकते हैं।
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
इसी तरह गायघाट की तरफ से आनेवाले लोग कृष्णा घाट के पास पार्क कर सकते हैं। दानापुर से अशोक राजपथ होते हुए आनेवाली गाड़ियों के दीघा घाट के 93, 88 या 83 नंबर घाट के पास अंडर पास के पास गाड़ी लगा सकते हैं। जो लोग गायघाट से अशोक राजपथ होते हुए आएंगे, उन लोगों के लिए पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज ग्राउंड और कृष्णा घाट के आसपास की गई है। वहीं जेपी गोलंबर साइड से आनेवाले लोगों के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां उसी दिन गांधी मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे। इसके अलावा महेंदू, कलेक्ट्रियट में भी पार्किंग होगी।
नोडल पदाधिकारी नियुक्त
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राजकमल (स्थापना) और अमृत कुमार (माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता) को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रतिभागी स्कूलों में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (बांकीपुर), बीएन कॉलेजिएट स्कूल, टीके घोष एकेडमी, पीएन एंग्लो स्कूल, संत माइकल्स हाई स्कूल, संत जेवियर्स हाई स्कूल, डॉन बास्को एकेडमी, कुर्जी और गांधी मैदान क्षेत्र के कई विद्यालय शामिल हैं।