Liquor ban : शराबबंदी कानून में होगा बड़ा बदलाव ! बिहार का मुख्यमंत्री बनते ही तेजस्वी यादव पहली कैबिनेट बैठक में लेंगे फैसला, सीएम नीतीश पर साधा निशाना

बिहार में इस वर्ष होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव राज्य में शराबबंदी कानून को लेकर भी बड़े बदलाव का सूचक बनेगा. राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को इसे लेकर पासी समाज के कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया और सीएम नीतीश के निर्णय पर सवाल उठाये.

change in the liquor ban law in bihar
change in the liquor ban law in bihar- फोटो : news4nation

Liquor ban : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अगर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे तो उनकी सरकार पहली कैबिनेट बैठक में ताड़ी बेचने पर लगा प्रतिबंध हटाएगी. पटना के श्री कृष्ण हॉल में रविवार को ताड़ी व्यवसायी महाजुटान का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से पासी समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजद के तेजस्वी यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद हुए. इसी दौरान राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पासी समाज को बड़ा भरोसा देते हुए कहा कि तेजस्वी अगर मुख्यमंत्री बनेंगे तो मैं वादा करता हूं कि पहली कैबिनेट बैठक में ही ताड़ी से  प्रतिबंध को हटाया जाएगा. 


वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि पासी समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए यह जूटान हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न पासी समाज का किया गया है. पासी समाज का व्यवसाय ताड़ी ही था उनका घर परिवार इसी से चलता था लेकिन ताड़ी पर प्रतिबंध लगने से आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना में एक प्रतिशत पासी समाज है. इस सर्वे में यह भी रिपोर्ट आया है पासी समाज 76 प्रतिशत भूमिहीन है. शराबबंदी कानून से एससी एसटी समाज के लोग जेल में भरे हुए हैं. 


सीएम नीतीश ने नहीं माना सुझाव 

तेजस्वी ने दावा किया कि वर्ष 2015 में नीतीश कुमार से उन्होंने और उनके पिता लालू यादव ने अनुरोध किया था कि ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर रखिए. तब नीतीश कुमार ने ताड़ी के जगह नीरा चालू करने की बात कही थी. लेकिन नीरा की योजना फ्लॉप सबित हुई है.  उन्होंने कहा कि वे कई बार सीएम नीतीश से ताड़ी को प्रतिबंध से बाहर करने का अनुरोध कर चुके हैं. लेकिन नीतीश कुमार की जिद के कारण पासी समाज अपराधी की श्रेणी में आ गए हैं और कई लोग जेल में बंद हैं. उन्होंने बिहार में राजद सरकार बनने पर ताड़ी से प्रतिबंध हटाने और इसे उद्योग का दर्जा देने की बात कही. 

Nsmch


उम्र कच्ची है जवान कच्ची नहीं 

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी उम्र कच्ची है जवान कच्ची नहीं है. नौकरी देने का वादा किया तो बिहार के युवाओं को नौकरी दी. आरक्षण की सीमा को 65%  बढाकर किया. उन्होंने कहा की भाजपा के चक्कर में बिहार के लोगों को आरक्षण सहित अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वाले भाई से भाई को लड़ाकर वोट लेते हैं. बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है.  एनडीए के पास सिर्फ हिंदू मुसलमान का मुद्दा है. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य के लोग हिंदू मुस्लिम के मुद्दे पर नहीं बंटेंगे. 


लालू पर बोले बिना नहीं चल सकते सम्राट चौधरी 

तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने है उन्हें मंत्री और विधायक बनाया. आखिरी बार जब सम्राट ने चुनाव लड़ा और जीते तब भी वे हमारी पार्टी राजद में ही थे. अब सम्राट पिछले दरवाजे से राजनीति करते हैं और एमएलसी हैं. उन्होंने कहा कि लालू जी का नाम लिए बगैर इन लोगों की रोजी-रोटी नहीं चल सकती है. अब सम्राट बीजेपी में है तो ताबड़तोड़ तेल मालिश करने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं. वहीं दिलीप जायसवाल को भी चुनौती देते हुए कहा कि सत्ता में आने का हम सपना नहीं देखते बल्कि सपनों को हकीकत में हम बदलने जा रहे हैं. 

अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks