Bihar Politics: सम्राट -अशोक चौधरी की जांच कराएं सीएम नीतीश ! पीके के बाद चिराग पासवान की बड़ी मांग

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। इसी बीच जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार सरकार के मंत्री और उपमुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इन आरोपों को लेकर अब चिराग पासवान ने भी बड़ा बयान दिया है।

चिराग पासवान
पीके के आरोप जांच कराने का विषय - फोटो : reporter

Bihar Politics:  केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की फाइनल रिपोर्ट आने के विषय में कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह देखा जाएगा कि कौन कितनी राजनीति कर रहा है। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का इससे कोई लेना-देना नहीं है। वहीं पीके आरोपी को लेकर भी चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया। चिराग पासवान ने कहा कि पीके जो आरोप लगा रहे हैं वो जांच की विषय है और इस मामले में जांच होनी चाहिए। पीके जिन पर आरोप लगा रहे उनको जवाब भी देना चाहिए। 

जाति बिहार को कर रहा बर्बाद 

तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा अति पिछड़ों को अपना वोट बैंक बताने पर चिराग पासवान ने कहा कि आज के समय में जाति के आधार पर वोट मांगने की सोच केवल नेता प्रतिपक्ष की हो सकती है। 21वीं सदी में होने के बावजूद जाति की बात करना गलत है। कौन जाति किस पार्टी की वोट बैंक है कौन किसका वोट बैंक नहीं है। यही सोच बिहार को पीछे खींच रही है। राजद का M-Y वोट केवल जातिवाद पर आधारित है। जाति में बांट कर बात करने की सोच बिहार में नहीं रखा चाहिए। 

विपक्ष सरकार के योजनाओं से घबराया 

बिहार सरकार पर धन की कमी और योजनाओं की घोषणा को लेकर विपक्षी आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष सरकार की योजनाओं से घबरा चुका है। बिहार सरकार महिलाओं को सशक्त करने और परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है। महिलाओं को सिर्फ घर में पैसे देने की बात करना सही नहीं है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया है। विपक्ष इतना ही काम कर रही थी तो 15 साल में उन योजनाओं को धरातल पर क्यों नहीं उतारा।

पीके के सवालों का दें जवाब 

प्रशांत किशोर और अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार और उपमुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा कि यह जांच का विषय है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में भी एक मंत्री पर आरोप लगे थे, लेकिन सत्ता में आने पर जांच नहीं हुई। जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह सक्षम हैं और मामले का जवाब देंगे। ये आरोप लगाएंगे वो जवाब देंगे और दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।