बिहार चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में सिर फुट्टोव्वल शुरू, संजय यादव और कृष्णा अल्लवारू से अखिलेश सिंह ने मांगा जवाब
patna - बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की एकतरफा जीत के बाद अब महागठबंधन में आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है। बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बिहार चुनाव के परिणामों पर हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है। क्योंकि हमारी सभाओं में भारी भीड़ जुट रही थी।
अब जो नतीजा आया है, उसके बाद हमलोग मिलकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि यह कैसे हुआ।
चुनाव प्रभारियों पर फोड़ा ठिकरा
इस दौरान अखिलेश सिंह ने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारू और राजद के प्रभारी संजय यादव पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव की पूरी प्लानिंग इन्होंने तैयार की। फिर ऐसा परिणाम आया है तो उन्हें ही इसका जवाब देना चाहिए। इसका जवाब मैं कैसे दे सकता हूं।