Patna news - थम गई पटना के अटल पथ पर गाड़ियों की रफ्तार, सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे, करने लगे पुलिस का विरोध

patna news - पटना के अटल पथ पर अचानक हजारों लोग उतर गए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी नाराजगी पुलिस को लेकर थी

 Patna news - थम गई पटना के अटल पथ पर गाड़ियों की रफ्तार, सै
अटल पथ पर विरोध प्रदर्शन- फोटो : अनिल कुमार

Patna  - पटना के अटल पथ पर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में लोग उतर आए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके कारण अटल पथ  पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई। विरोध कर रहे लोगों की नाराजगी पुलिस के काम को  लेकर थी। उनका कहना था कि चार दिन से ज्यादा गुजरने के बाद भी दो बच्चों के हत्यारों को लेकर पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। 

लोगों का यह उग्र प्रदर्शन इंद्रपुरी इलाके के पास किया गया। लोगों ने बताया कि ।बीते दिनों पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित इंद्रपुरी इलाके के एक खाली प्लॉट में लगे पुराने कार  से बच्चों का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

लोगों का कहना है कि दोनों बच्चों की हत्या किसने की, यह अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। जबकि आरोपी आराम से घूम  रहे हैं। 

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बेसरा रिपोर्ट के इंतजार में है। पुलिस का दावा हर एंगल से मामले की पड़ताल जारी है ।इस मामले में कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। जल्द  ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पटना से अनिल की रिपोर्ट