तीन साल पहले बेरोजगार युवक से किया प्रेम विवाह, अब आपसी कलह के बाद दंपती ने की आत्महत्या की कोशिश, पति की हुई मौत

Patna city - पटनासिटी इलाके में दंपती ने खुदकुशी करने की कोशिश की है। जिसमें पति की मौत हो गई है। वहीं पत्नी की जान बच गई है। मृत पति की पहचान 31 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में की गई है। वहीं पत्नी का नाम प्रीति कुमारी(19 साल) बताया गया।
घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटा मंदिर के पास की है। बताया गया कि सौरभ और प्रीति ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। सौरभ बेरोजगार था और कोई काम नहीं करता था। वहीं तीन साल में बच्चा भी नहीं था। सौरभ दिनभर बेकार घूमता रहता था। पत्नी के बार-बार समझाने के बावजूद वह काम करने को तैयार नहीं था। इन्हीं कारणों से दोनों के बीच लगातार कलह बनी रहती थी।
बुधवार को भी दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद दोनों ने कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली। लेकिन जहां सौरभ की मौत हो गई, वहीं पत्नी प्रीति की जान बच गई। जिसके बाद प्रिति ने खुद खुद थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।