PATNA : युगॠषि श्रीराम शर्मा आचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल के अंधापन मुक्ति अभियान में अमेरिका का क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट साथ देगा। अगले पांच वर्षों में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से उपचार योग्य अंधापन दूर करने के लिए अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल और क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट के बीच सोमवार को औपचारिक साझेदारी हुई। इस अवसर पर मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल परिसर में एक डिजिटल वाल का उद्घाटन किया गया।
क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट पैट्रिक स्टीफन ने बताया कि अखंड ज्योति की विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था देखकर वे अभीभूत हैं। पटना से दूर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी सुंदर और उच्च स्तरीय व्यवस्था की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। आंखों के उपचार एवं अंधापन निवारण में पिछले तीस वर्षों से कार्यरत क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि उपचार योग्य अंधापन दूर करने के अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल के अभियान में उनकी संस्था भरपूर साथ देगी। उन्होंने इस संबंध में क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट की ओर से सहयोग की घोषणा की। अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल के विजन 2030 के तहत अगले पांच वर्षों में 20 लाख आंखों की सर्जरी की जानी है। प्रति वर्ष चार लाख आंखों की सर्जरी की जाएगी। अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल के इस लक्ष्य में क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट साथ देगी। आंखों के इलाज और क्षमता विकास में भी उनकी संस्था अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल के साथ मिलकर काम करेगी।
क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट की कंट्री डायरेक्टर शेफाली शर्मा ने बताया कि अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल में नेत्र इलाज की जितनी सुविधाएं उपलब्ध हैं, वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हैं। अभी कैटरेक्ट सर्जरी में उनकी संस्था अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल के साथ मिलकर काम कर रही है। आगे आंखों के अन्य उपचार, प्रशिक्षण और क्षमता विकास में सहयोग करेगी। अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ अजीत पोद्दार ने बताया कि क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट के साथ साझेदारी से अंधापन निवारण अभियान को बल मिलेगा। अगले 5 वर्षों में 1500 लड़कियों को प्रशिक्षित कर ऑप्टोमेट्रिस्ट बनाने का लक्ष्य है। डाॅ पोद्दार ने बताया कि वर्ष 2030 तक 1.20 करोड़ लोगों का नेत्र जांच किया जाना है। अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल द्वारा अभी प्रति वर्ष एक लाख आंखों का ऑपरेशन किया जा रहा है। इसमें 80 प्रतिशत ऑपरेशन निःशुल्क किया जा रहा है। मौके पर क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट पैट्रिक स्टीफन, भारत स्थित कंट्री डायरेक्टर शेफाली शर्मा, पार्टनरशिप डायरेक्टर दीपक शर्मा, अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल के चिकित्सा निदेशक डाॅ अजीत पोद्दार, सीईओ मृत्युंजय तिवारी मौजूद थे।