LATEST NEWS

हाय तौबा! जश्न के माहौल में दिखा ऐसा नजारा की जिसने बिगाड़ा मुंह का स्वाद, थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ के प्रेम ग्रीन मंडप में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच शुरू की। जानें पूरी घटना और सीसीटीवी जांच की ताजा जानकारी।

हाय तौबा! जश्न के माहौल में दिखा ऐसा नजारा की जिसने बिगाड़ा मुंह का स्वाद, थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
Meerut- फोटो : SOCIAL MEDIA

Video of making roti by spitting: यूपी के मेरठ में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी के पार्टी में रोटी बनाने वाला शख्स ने थूक लगाकर रोटियां सेक रहा था। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि शादी का आयोजन 21  फरवरी को मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्रेम ग्रीन मंडप में की गई थी। मौके पर हजारों की संख्या में मेहमान पार्टी में शिरकत करने के लिए आए थे। हालांकि, जब से थूक लगातार रोटी सेकते हुए बावर्ची की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर वायरल हुई है, तब से स्थानीय लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

रोटी वाले मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तो इसकी जानकारी  एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह के कानों तक पहुंची। उन्होंने तुरंत मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद उन्होंने पार्टी स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे के मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।  इस तरह से मामले सामने आने के बाद कई लोग पार्टी में भी जाने से कतरा रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के बर्ताव काफी नुकसानदेह साबित होता है। इस वजह से लोग पार्टी का खाना खाने से दूरी बना ले रहे हैं।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

यह पहली बार नहीं है जब मेरठ में इस तरह का मामला सामने आया है। इससे पहले, 19 फरवरी 2021 में भी ऐसा मामला रिपोर्ट हुआ था। उस समय मांग की गई थी कि सभी विवाह मंडपों और रिजॉर्ट्स में खाना बनाने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। हालाँकि, अभी तक कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं।

Editor's Picks