किशनगंज में आर्मी कैंप के विरोध में AIMIM विधायक तौफीक आलम, डीएम से मिलकर सौंपा ज्ञापन

विधायक ने कहा कि प्रस्तावित आर्मी कैंप के लिए जिस जमीन को चिन्हित किया गया है, वह पूरी तरह से कृषि योग्य भूमि है। यहां सेना कैंप बनने से सैकड़ों किसानों की आजीविका प्रभावित होगी।

AIMIM MLA Taufiq Alam
AIMIM MLA Taufiq Alam - फोटो : news4nation

Bihar News : बहादुरगंज विधानसभा से AIMIM विधायक तौफीक आलम ने किशनगंज जिले के सकोर क्षेत्र में प्रस्तावित आर्मी कैंप को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने आर्मी कैंप को किसी अन्य स्थान पर बनाए जाने की मांग की है। इस संबंध में विधायक तौफीक आलम ने किशनगंज के जिलाधिकारी से मुलाकात कर जिले से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।


विधायक ने कहा कि प्रस्तावित आर्मी कैंप के लिए जिस जमीन को चिन्हित किया गया है, वह पूरी तरह से कृषि योग्य भूमि है। यहां सेना कैंप बनने से सैकड़ों किसानों की आजीविका प्रभावित होगी। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि यदि किसान ही भूखे रहेंगे तो फिर सुरक्षा की बात कैसे की जा सकती है। तौफीक आलम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे देश की सुरक्षा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर किसानों को उजाड़ना किसी भी तरह से उचित नहीं है।


तौफीक आलम ने बताया कि किशनगंज के कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल की सीमा पर प्रस्तावित सेना कैंप को लेकर स्थानीय किसानों में भारी नाराजगी है। सतभीट्टा, सकोर और नटुआ पाड़ा मौजा के किसानों ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के खिलाफ अधिकारियों को आवेदन भी दिया है। करीब 200 एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव है, जिस पर वर्तमान में खेती होती है। इतनी बड़ी संख्या में किसानों की जमीन जाने से भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।


इसके अलावा विधायक ने जिलाधिकारी से जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण को भी जल्द शुरू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पाट्कोई क्षेत्र में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज यदि बनता है तो बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन सहित कई क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए यह परियोजना बेहद जरूरी है।


विधायक तौफीक आलम ने कहा कि वे किसानों और आम जनता की समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाते रहेंगे और उम्मीद है कि जिला प्रशासन इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करेगा।