पटना में कार से बरामद हुई अमेरिकन राइफल, 20 जिंदा कारतूस
पटना के दानापुर स्थित शाहपुर थाना पुलिस को दियारा क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सघन जांच अभियान के दौरान एक व्यक्ति को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दियारा के हरसामचक गांव निवासी जितेंद्र (बद्री राय का बेटा) के रूप में हुई है। पुलिस ने माधोपुर तीनमुहानी के पास वाहनों की जांच के दौरान हेतनपुर की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई।
पुलिस को देखते ही भागे चार लोग, ड्राइवर पकड़ा गया
जैसे ही पुलिस ने सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया, कार चालक ने कुछ ही दूरी पर गाड़ी रोक दी। कार में सवार चारों लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा किया और कार के ड्राइवर जितेंद्र को पकड़ने में सफल रहे। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर कार में सवार तीन अन्य लोग फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए युवक के साथ-साथ गाड़ी को भी जब्त कर थाने ले आई।
कार से बरामद हुई अमेरिकन राइफल, 20 जिंदा कारतूस
गिरफ्तार युवक जितेंद्र के साथ जब पुलिस ने कार की गहन तलाशी ली, तो पिछली सीट पर कपड़े में लिपटी हुई एक अमेरिकन राइफल बरामद हुई। हथियार के अलावा, पुलिस ने कार से 20 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, एक बैरल साफ करने वाला ब्रश और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने पुष्टि की कि यह कार्रवाई दियारा क्षेत्र में वारंटियों और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी, पकड़े गए युवक से पूछताछ
शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद के अनुसार, गिरफ्तार युवक जितेंद्र से फिलहाल पूछताछ की जा रही है ताकि अवैध हथियारों की तस्करी के स्रोत और गिरोह के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस फरार हुए तीन अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद, जितेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस जल्द ही भाग निकले आरोपियों को भी पकड़ने का दावा कर रही है।