दिवाली पर भी नहीं थमी गोलियों की आवाज, पटना में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक युवक की बीच सड़क गोली मारकर हत्या

दिवाली पर भी नहीं थमी गोलियों की आवाज, पटना में सख्त सुरक्षा

Patna - पटना में दिवाली के मौके  पर भी अपराधिक घटनाएं  नहीं थमी। यहां अपराधियों ने  बीच   सड़क 25 साल के युवक की गोली  मारकर हत्या कर दी। यह तब हुआ, जब दिवाली और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा  बल 24 घंटे गश्ती कर रही  है। वारदात   के बाद परिजनों में  हड़कंप मच गया। परिजनों ने  बताया  कि हमलोग उसका   रात को डिनर पर इंतजार कर रहे थे। लेकिन उसकी मौत की खबर  आई।

घटना पटना के कदमकुआं थाना इलाके के मैला टंकी के पास की है। मृतक की पहचान मृत्युंजय कुमार (25) के रूप में हुई है। बदमाशों ने मृत्युंजय को तीन गोली मारी है। युवक गोली लगने के बाद मदद की गुहार लगाते बीच सड़क पर गिरते पड़ते भागने की कोशिश में रहा। लेकिन अपराधियों ने घेर कर उसे गोली मार दी।

युवक खेमनीचक का रहने वाला था। रविवार की रात यानी छोटी दिवाली पर कदमकुआं इलाके के मैला टंकी के पास दोस्तों से मिलने आया था। इसी बीच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।

मृतक मृत्युंजय के पिता ध्रुव कुमार (कारोबारी) ने बताया कि बेटा मेरा दिल्ली से आने के बाद पिछले 6 माह से मेरे पास रह रहा था। टैली सीख रहा था। मेरा पूरा परिवार फिलहाल खेमनीचक में रहता है। कल देर शाम 8:30 बजे घर से निकलकर अपने दोस्तों से मिलने प्रेमचंद्र गोलंबर से सटे मैला टंकी के पास गया था।

दोस्त ने दी सूचना

इसके बाद देर रात 11:40 बजे उसके दोस्त तोतवा ने मुझे सूचना दी। जब मैं पहुंचा तब उसकी मौत हो गई थी। पूर्व में भी रंजिश रही है। मुझे कुछ लोगों पर आशंका है, जिनका नाम मैंने पुलिस से साझा किया है। 

मैं 6-7 साल पहले प्रेमचंद्र गोलंबर के पास रेंट पर रहता था। वहां के पहले के दोस्त उसके इसी इलाके में रहते थे, मेरा बेटा उन्हीं से मिलने आया था।

वारदात से पहले कहा घर आ रहा हूं

घर से निकलने से पहले पिता- बेटे ने साथ ही हलवा, चाय नाश्ता किया था। उस समय तक सबकुछ ठीक था। रात में जब उसे आने में देर होने लगी तो मैं पूछा कि कहां हो, जल्दी आओ साथ खाना खाएंगे। वो बोला आ रहा हूं, इसके बाद 11:40 बजे मुझे गोली लगने की अचानक खबर मिली।