जेल से निकलते ही अनंत सिंह का ऐलान मोकामा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, इस पार्टी से होंगे उम्मीदवार, नीतीश के सीएम बनने पर खूब बोले
अनंत सिंह ने स्पष्ट किया कि वे जदयू के टिकट से चुनाव लड़ेंगे. अनंत सिंह ने इस दौरान बड़ी भविष्यवाणी की कि नीतीश कुमार अभी 25 साल और बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे.

Anant Singh : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को जेल से रिहा हो गए. बेउर जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. छोटे सरकार जिंदाबाद, मोकामा विधायक कैसा हो अनंत सिंह जैसा हो आदि नारों के साथ उनका फूल-माला से लादकर भव्य तरीके से स्वागत किया गया. मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने आगमी विधानसभा चुनाव मोकामा से लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे जदयू के टिकट से चुनाव लड़ेंगे. अनंत सिंह ने इस दौरान बड़ी भविष्यवाणी की कि नीतीश कुमार अभी 25 साल और बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे.
उन्होंने तेजस्वी यादव पर बरसते हुए कहा कि ई सब लंदर फंदर में हम नहीं रहते है। के का कह रहा है इससे हमको मतलब नहीं है। नीतीश कुमार कौन ऐसा चीज नहीं किया जो बचा हुआ है। रोड, लाइन, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सब चीज का उन्होंने व्यवस्था कर दिया है। विरोधी कभी बड़ाई कर सकता है क्या? विरोधी को बोलने का मुंह है क्या? पक्ष और विपक्ष होता है काहे के लिए।
शर्तों पर अनंत सिंह को मिली बेल
दरअसल, मोकामा शूटआउट केस में जेल में बंद पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। मंगलवार को पचमहला थाना कांड संख्या 5/2025 में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी। इससे पहले अनंत सिंह को एक अन्य मामले में भी जमानत मिल चुकी है। अब वह विधानसभा चुनाव से पहले जेल से बाहर आ सकते हैं। जस्टिस चंद्रशेखर झा की एकल पीठ ने अनंत सिंह को 10 हजार रुपए के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के साथ बेल देने का आदेश दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से न्यायिक कार्यवाही में उपस्थित रहना होगा और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहना होगा।
गोलीबारी का पूरा मामला क्या था?
22 जनवरी 2025 को बाढ़ के पचमहला इलाके में गोलीबारी की घटना हुई थी। मुकेश सिंह नामक व्यक्ति ने अपने ऊपर 68 लाख रुपये के गबन के आरोप के बाद अनंत सिंह से मदद मांगी थी। बताया गया कि सोनू और मोनू नाम के दो लोगों ने मुकेश के घर पर ताला जड़ दिया था। जिसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और ताला तुड़वाया। इसके बाद नौरंगा गांव में दोनों पक्षों के बीच करीब 100 राउंड फायरिंग हुई। एफआईआर उर्मिला देवी और पुलिस अधिकारी प्रहलाद कुमार झा के बयान पर दर्ज की गई थी। अनंत सिंह ने 24 जनवरी को कोर्ट में सरेंडर किया था।
बेल की खबर पर समर्थकों में खुशी
छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह को बेल मिलने की खबर के बाद उनके पैतृक गांव नदावां सहित मोकामा और बाढ़ में जश्न का माहौल है। समर्थकों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। जमानत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में 'छोटे सरकार' के समर्थक सड़कों पर उतर गए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया. ख़ुशी के इस मौके पर लोगों ने पटाखा फोड़ा और एक साथ होली-दिवाली देखने को मिली।
अनिल की रिपोर्ट