Bhagalpur News: न ख़ुदा ही मिला न विसाले सनम,चलती ट्रेन में 500 मीटर तक लटका रहा मोबाइल झपटमार,उपर से थप्पड़ बरसाते रहे यात्री

Bhagalpur News: जैसे ही ट्रेन खुली वैसे ही झपटमार ने मोबाइल झपट लिया, लेकिन ट्रेन में सवार यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और चलती ट्रेन से लटकाया गया और यात्रियों द्वारा उसे थप्पड़ मारे गए।

Mobile snatcher
न ख़ुदा ही मिला न विसाले सनम- फोटो : social Media

Bhagalpur News: जैसे ही ट्रेन खुली वैसे ही झपटमार ने मोबाइल झपट लिया, लेकिन ट्रेन में सवार यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और  चलती ट्रेन से लटकाया गया और यात्रियों द्वारा उसे थप्पड़ मारे गए। यह वाकया बिहार के भागलपुर में हुआ, जहाँ एक चोर ने ट्रेन की खिड़की से एक यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की। जैसे ही उसने मोबाइल छीना, उस यात्री ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और चोर को चलती ट्रेन की खिड़की से लटका दिया।

चोर लगभग 500 मीटर तक ट्रेन से लटका रहा, इस दौरान यात्रियों ने उसे लगातार थप्पड़ मारे। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि चोर बार-बार गुहार लगा रहा था कि "छोड़ दो, मर जाऊंगा" लेकिन यात्रियों का गुस्सा कम नहीं हुआ। यह घटना तब हुई जब ट्रेन भागलपुर स्टेशन से खुली थी और चोर ने एक महिला के फोन पर झपट्टा मारा था।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यात्रियों ने मिलकर चोर को पकड़ रखा था और उसे सजा दी जा रही थी। 

Nsmch

भागलपुर रेलवे के आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच कर रहे हैं। इससे पहले भी ऐसी घटनाएँ भागलपुर में हो चुकी हैं, जहाँ चोरों को पकड़ा गया था और उन्हें इसी तरह सजा दी गई थी।News4Nation इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।