अशोक चौधरी ने मसौढ़ी व धनरुआ प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में किया जनसंपर्क, जनता से नीतीश कुमार को फिर सीएम बनाने का मांगा समर्थन

अशोक चौधरी ने मसौढ़ी व धनरुआ प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों मे

Patna - बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने आज पटना जिला के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी श्री अरुण मांझी के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।

श्री चौधरी ने मसौढ़ी प्रखंड के उस्मानचक, दही भट्टा नगर पंचायत, बरनी पंचायत, दुद्धीचक, चरमा, गोढ़ना बलियारी एवं नियामतपुर पंचायतों, तथा धनारुआ प्रखंड के साण्डा पंचायत में जनसंपर्क करते हुए आमजन से आशीर्वाद एवं समर्थन की अपील की।

इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मसौढ़ी की जनता श्री अरुण मांझी जी को भरपूर समर्थन देगी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को और सशक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि विकसित मसौढ़ी का सपना अब साकार होने की दिशा में है और जनता की सहभागिता ही इस परिवर्तन की सबसे बड़ी ताकत है।

श्री चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 21वीं सदी के विकसित बिहार का जो सपना देखा है, उसे साकार करने के लिए समाज के हर तबके — चाहे वह अतिपिछड़ा, दलित या अल्पसंख्यक समुदाय हो — को साथ लेकर चले हैं। अपने दो दशकों के कार्यकाल में उन्होंने सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से सबलता और सशक्तिकरण को ही विकास का आधार बनाया है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके।


मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने माननीय नेता के कुशल नेतृत्व में सड़क, बिजली एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं का विकास बिना किसी भेदभाव के — सभी के कल्याण हेतु किया है और ये लगातार जारी है।